जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नारकोटिक्स घूसकांड : 'अरबपति" IRS सहीराम मीणा की ये 10 बातें जानकर चौंक गया पूरा राजस्थान

rajasthan, kota, acb, Jaipur, जयपुर राजस्थान

Google Oneindia News

Jaipur News, जयपुर। राजस्थान नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सहीराम मीणा के एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद उससे जुड़े नित नए चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। उसकी सम्पत्ति से लेकर लाइफ स्टाइल तक को देख पुलिस टीम भी हैरान है।

IRS sahiram Meena

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने 26 जनवरी 2019 को कोटा में सहीराम मीणा के सरकारी आवास पर कार्रवाई कर राजस्थान के इस बड़े घूसकांड को उजागर किया था। तब सहीराम के कोटा व जयपुर के आवास में तलाशी के दौरान सवा दो करोड़ रुपए की नकदी मिली थी। जिसे देख हर कोई चौंक गया था। अब ज्यों-ज्यों एसीबी की जांच आगे बढ़ रही है, त्यों-त्यों नई चौंका देने वाली जानकारी सामने आ रही है।

आईए जानते हैं आईआरएस सहीराम मीणा से जुड़ी मीडिया रिपोटर्स की दस खास बातें।

आईए जानते हैं आईआरएस सहीराम मीणा से जुड़ी मीडिया रिपोटर्स की दस खास बातें।

1. एसीबी के शिकंज में आने के बाद पता चला कि राजस्थान नारकोटिक्स विभाग का ये भ्रष्ट सहायक आयुक्त सहीराम मीणा (IRS Sahiram Meena) अकूत सम्पत्ति का मालिक है। इसकी कुल सम्पत्ति करीब तीन सौ करोड़ रुपए जा रही है। फिर भी घूस लेने से बाज नहीं आया।

2. एसीबी की टीम ने सहीराम मीणा की पुत्रवधू विजयलक्ष्मी का बैंक लॉकर भी खंगाला। उसमें 23 लाख रुपए के गहने मिले हैं। यह लॉकर जयपुर के मालवीय नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में था, जिसे सोमवार सवा तीन बजे खोला गया।

Sahi Ram Meena arrested for taking Bribe

Sahi Ram Meena arrested for taking Bribe

3. मूलरूप से सवाई माधोपुर निवासी सहीराम मीणा जीएसटी पर किताब भी लिख चुका है। 595 रुपए में ऑनलाइन बेची गई इस किताब का नाम Need of Tax Reforms in India (New Era of GST) था।

4. घूसखोर सहीराम मीणा ने अपनी अवैध सम्पत्ति को छुपाने के लिए 15 बैंक खाते खुलवा रखे थे। जयपुर व कोटा आवास पर तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को बैंक पास बुक्स मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और मुम्बई तक बैंक खाते खुलवाए हुए हैं।

5. सहीराम मीणा राजनीति में भी कदम रखना चाहता था। वह लोकसभा चुनाव 2019 के भाजपा व कांग्रेस की टिकट पाने की जुगत में था। विधानसभा चुनाव 2018 में भाग्य आजमाना चाहता था, मगर चुनाव नहीं लड़ा।

 तस्वीर में नीचे लिखा था 'आइ एम फर्स्ट बिलेनियर'

तस्वीर में नीचे लिखा था 'आइ एम फर्स्ट बिलेनियर'

6. सहीराम के जयपुर के सिद्धार्थनगर स्थित आलीशान बंगले पर टीम पहुंची तो सबसे पहले सामने दीवार पर एक तस्वीर टंगी नजर आई। तस्वीर में नोटों की गड्डियां थीं। तस्वीर में नीचे लिखा था 'आइ एम फर्स्ट बिलेनियर'। यानि मैं सबसे पहला अरबपति।

7. यह भी सामने आया कि एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया ​सहीराम मीणा रोजाना 10 लाख रुपए जुटाता था। उसके बंगले पर मिली सवा दो करोड़ की नकदी उसने महज तीन माह में जुटाई थी।

जयपुर में अलग-अलग 25 स्थानों पर दुकानें

जयपुर में अलग-अलग 25 स्थानों पर दुकानें

8. रिश्वत में लिए रुपए सहीराम ब्याज पर देता था। तलाशी के दौरान उसके घर से डायरी बरामद हुई थी, जिसमें उसने लोगों ब्याज पर रुपए देने का हिसाब किताब लिख रहा है। एक व्यक्ति को उसने 17 लाख रुपए डेढ़ रुपए सैकड़ा के ब्याज पर देने का डायरी में जिक्र भी कर रखा है।

9. जयपुर के पास वाटिका रोड पर मीणा ने अपनी पत्नी के नाम मैरिज गार्डन भी बना रखा है। मैरिज गार्डन दो गांवों की सीमा पर है। लोगों के ये आरोप भी सामने आ रहे हैं कि मीणा ने अपने रसूख के चलते दो गांवों की जमीन गलत तरीके से खरीद ली।

10. जयपुर में मैरिज गार्डन के अलावा पेट्रोल पंप, मुम्बई में फ्लैट भी खरीद रखा है। जयपुर में अलग-अलग 25 स्थानों पर दुकानें और सांगानेर के कृषि भूमि व 82 जगहों पर प्लॉट खरीद रखे हैं।

Comments
English summary
10 things of IRS Sahi Ram Meena, Who Trapped For RS one lakh Bribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X