जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Seoni:वो बुर्का पहनेंगी तो हम भगवा कुर्ता पहनकर आएंगे कॉलेज, सिवनी में मचा बबाल, हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी

कॉलेज में स्टूडेंट के बुर्का पहनावे को लेकर फिर विवाद शुरू हुआ है। एमपी के सिवनी जिले के सरकारी कॉलेज में बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को लेकर हिंदूवादी संगठन ने आपत्ति जताई। भगवा कुर्ता पहनकर पहुंचे सदस्यों ने हंगामा

Google Oneindia News
seoni

Seoni Controversy over girls wearing burqa in college:एमपी में एक बार फिर बुर्का विवाद छिड़ गया है। इस बार बबाल सिवनी जिले के एक सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ है, जहां हिंदूवादी संगठन के कुछ सदस्य तिलक लगाकर भगवा कुर्ता पहनकर कॉलेज पहुंचे और बुर्के के पहनावे पर आपत्ति जताई हैं। संगठन ने आरोप लगाया है कि इस तरह की गणवेश कॉलेज के अनुशासन को भंग करता है। लिहाजा नियम सभी के लिए बराबर हो। संगठन से जुड़े कॉलेज के कई छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं किया गया तो वे भगवा कुर्ता और तिलक लगाकर कॉलेज आएंगे।

seoni college

शैक्षिणक संस्थानों में बुर्का के पहनावे को लेकर कई बार विवाद उठ चुका हैं। एक बार फिर यह मामला चर्चा में है। इस बार मध्य प्रदेश के सिवनी के सरकारी कॉलेज में यह विवाद शुरू हुआ है। दरअसल यहां हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने कॉलेज में बुर्का पहनकर आ रही कुछ छात्राओं के मामले पर आपत्ति जताई हैं। इसके विरोध में भगवा कुर्ता पहनकर और तिलक लगाकर कुछ सदस्य पहुंचे। शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज केवलारी में हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन किया। सदस्यों ने गणवेश नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए। उनका कहना था कि शिक्षा संस्थानों में किसी धर्म जाति विशेष को ऐसा बढ़ावा देना गलत है। इससे दूसरे धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। सभी को एक नजरिए से देखा जाना चाहिए और एक समान नियम होना चाहिए।

बुर्का पहने सड़क पर जा रही थी महिला, शख्स ने पीछे से आकर दबोचा, सीसीटीवी में कैदबुर्का पहने सड़क पर जा रही थी महिला, शख्स ने पीछे से आकर दबोचा, सीसीटीवी में कैद

भगवा कुर्ता धारण किए संगठन के सदस्यों ने कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया। बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि बुर्का पहनावे पर रोक नहीं लगाईं गई, तो उनके संगठन से जुड़े सभी छात्र भगवा कुर्ता पहनकर और तिलक लगाकर कॉलेज आएंगे। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल एसएन डेहरिया ने कहा है कि इस संबंध में अलग से निर्देश जारी करेंगे। गणवेश के विषय में जो नियम है उसका सभी को एक समान पालन कराया जाएगा।

Comments
English summary
seoni Controversy over girls wearing burqa in college Hinduist wearing saffron kurta applying tilak organization protest arrived
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X