जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अस्पताल में पैदा हुए बेटे को सबके सामने चुरा ले गई महिला, परिजन चाहकर भी नहीं बचा पाए

Google Oneindia News

Jabalpur news, जबलपुर। कस्बे के लेडी एल्गिन अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इससे पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। दरअसल, लगभग बरेला थाना अंतर्गत कटिया घाट में रहने वाली सुलोचना को एल्गिन अस्पताल लाया गया था। उसने एक बेटे को जन्म दिया। वार्ड क्रमांक 2 में बेड नंबर 1 पर मां और नवजात को रखा गया था।

newborn baby stolen from Lady Elgin Hospital

दोपहर 2ः00 बजे के लगभग पीली साड़ी पहने 30 वर्षीय एक महिला आई। उक्त महिला सुलोचना के पास 5 मिनट के लिए रुकी और बताया कि वह एक मरीज को देखने आई है। इसी समय सुलोचना बाहर निकली बेड पर सिर्फ उसका बच्चा था। उसके साथ मौजूद मोहल्ले की पार्वती नामक महिला शॉल लेने गई थी।

बिस्तर पर अकेला नवजात देख पीली साड़ी वाली महिला उसे उठाकर बाहर की तरफ भाग गई। जब तक सुलोचना और अन्य मरीज चिल्लाते महिला बच्चा लेकर फरार हो गई। बाहर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि महिला के साथ एक बाइक सवार युवक भी था, जो नवजात को लेकर तेजी से पुल नंबर 1 की तरफ निकल गया।

ये भी पढ़ें : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने प्रेमसुख डेलू, अब IAS बनने की दौड़ में

इस सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन बच्चा चोर महिला और नवजात बच्चे का कोई पता चल पाया है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी महिला की पहचान करने की कवायद में जुटी हुई है। सुलोचना के बिस्तर के पास एक अन्य मरीज के परिजन ने बताया कि उक्त आरोपी महिला के साथ दो-तीन और महिलाएं थी।

एसपी शशिकांत शुक्ला थाना प्रभारी सिविल लाइंस प्रवीण सिंह धुर्वे सहित पूरा अमला पहुंचा हुआ है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिस बच्चा वार्ड से नवजात चोरी हुआ घटना के समय वहां कोई स्टाफ नर्स भी मौजूद नहीं थी। वार्ड के अलावा अस्पताल के अन्य 16 सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे महिला की तस्वीर साफ-साफ नजर नहीं आई।

English summary
newborn baby stolen from Lady Elgin Hospital Jabalpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X