जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: टेंट हॉउस गोदाम में लगी भीषण आग, डीजल रखे होने से कुछ देर में ही बन गया राख का ढेर

Google Oneindia News

(Jabalpur News) जबलपुर में देर रात एक टेंट हॉउस गोदाम में भीषण अग्निकांड हुआ। गोदाम से धुंआ का गुबार उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँचती, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गोदाम में डीजल भी रखा था, इससे कुछ ही देर में गोदाम राख हो गया। भीषण आग पर काबू पाने कई फैक्ट्रियों से फायर टेंडर बुलाने पड़े। तब कही जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।

fire

शहर के मदनमहल इलाके में जगदीश फ्लावर और टेंट हॉउस का गोदाम है। जहां संचालक रोज की तरह रात को गोदाम बंद कर घर चला गया। रात करीब 3 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तभी इस गोदाम से तेज धुंआ और आग की लपटे उठने लगी। घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने फ़ौरन इसकी खबर दमकल विभाग को की। एक के बाद एक कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाने का काम शुरू हुआ। तब तक आग की लपटों में पूरा गोदाम घिर चुका था। तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाने जीसीएफ फैक्ट्री से फॉम टेंडर बुलाए गए। तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

Jabalpur News: अस्पताल अग्निकांड मामले में बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्य महकमे के अफसरों पर भी दर्ज होगा केसJabalpur News: अस्पताल अग्निकांड मामले में बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्य महकमे के अफसरों पर भी दर्ज होगा केस

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक गोदाम के अंदर फ्लॉवर डेकोरेशन के साथ डीजल भी रखा हुआ था। इस वजह से हादसे ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस अग्निकांड की वजहों का पता लगा रहा रही है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है या फिर दीपावली के किसी पटाखे की चिंगारी थी। इसकी जांच की जा रही है। सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील डीजल किस प्रयोजन से रखा था, इसके बारे में गोदाम संचालक से पूछताछ की जा रही है। ये गनीमत रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी जनहानि नहीं हुई।

English summary
Jabalpur Massive fire in tent house godown Due to the presence of diesel, fire took a formidable form
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X