जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur में मेकअप आर्टिस्ट से BJP नेता की गुंडई ! सरेआम बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप, Video PM Modi को टैग

MP के जबलपुर में एक महिला ने बीजेपी नेता पर गुंडागर्दी और मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के मेंबर राममूर्ति मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। वहीं महिला ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

Google Oneindia News
jabalpur

Jabalpur Makeup artist BJP leader accused: एमपी के जबलपुर में एक बीजेपी नेता का नया विवाद सामने आया है। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर राममूर्ति मिश्रा पर एक महिला ने गुंडागर्दी और सरेराह थप्पड़ मारने का आरोप लगाया हैं। आरोप लगाने वाली महिला मेकअप आर्टिस्ट है और उसके पति सेना में मेजर है। घर के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही घटना के बाद आर्टिस्ट लेडी ने सोशल मीडिया आरोपी नेता की करतूत बताने मौके का लाइव वीडियो भी पोस्ट कर दिया। ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया गया।

बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा पर गुंडई का आरोप

बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा पर गुंडई का आरोप

मध्य प्रदेश जबलपुर में महिला के साथ बदसलूकी करते उसके साथ मारपीट के आरोप स्थानीय बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा पर लगे है। शहर के रामपुर GRC मेस के सामने हुआ विवाद इतना बड़ा कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। ख्याती चौहान नाम की महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि मिश्रा ने उसके साथ पहले तो बदसलूकी की, फिर हाथ पकड़कर खींचा और सरेआम दनादन थप्पड़ मारते गए। मारपीट का विरोध करने बाबजूद मिश्रा रुके नहीं और पीठ पर भी मारा और हाथ मरोड़ दिया।

Recommended Video

Jabalpur में मेकअप आर्टिस्ट से BJP नेता की गुंडई ! सरेआम बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप,
इस वजह से हुआ विवाद

इस वजह से हुआ विवाद

दरअसल मेकअप आर्टिस्ट ख्याति चौहान कही से घर लौटी तो उनके घर के सामने बीजेपी नेता मिश्रा की कार खड़ी थी। ख्याति का कहना है कि अपनी कार घर के अंदर ले जाना चाहती थी। लेकिन हॉर्न बजाने के बाबजूद राममूर्ति ने अपनी गाड़ी को वहीं खड़ा रखा। ख्याति जैसे ही कार से उतरी तो बीजेपी नेता ने कार थोड़ा सा आगे बड़ा ली। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई।

नेता ने मारा, तो आर्टिस्ट ने डाला पानी

नेता ने मारा, तो आर्टिस्ट ने डाला पानी

ख्याति का कहना है कि बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा उसके साथ तू-तबाड़ करके बात करने लगे थे। उससे पहले हॉर्न बजाने पर वह सुन नहीं रहे थे। पूछने पर कार के अंदर बैठकर इशारों पर बताते रहे कि उनको सुनाई नहीं दिया। लेकिन जैसे ही उनसे कार पंक्चर करने की बात कही तो वह बदतमीजी करने लगे। अभद्र भाषा के साथ वह पब्लिक के बीच मारपीट करने लगे। बदले में ख्याति ने राममूर्ति पर पानी डाल दिया।

इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट, PM को किया टैग

मेकअप आर्टिस्ट और बीजेपी नेता के बीच बवाल होता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। ख्याति का कहना है कि नेताजी पीटते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। उनके पिता और घर वाले पहुंचे तो उसके बाबजूद भी राममूर्ति मिश्रा अपनी गलती मानने तैयार नहीं हुए। उसी दौरान ख्याति ने मौके वीडियो शूट करते हुए उसे इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट कर दिया। ख़ास बात यह है कि उसने अपनी इस पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया।

पुलिस बोली शिकायत की होगी जांच

पुलिस बोली शिकायत की होगी जांच

मामला बीजेपी नेता से जुड़ा है, लिहाजा पुलिस ने भी फिलहाल मामला दर्ज करने में जल्दबाजी नहीं की है। गोरखपुर थाने में महिला द्वारा दी गई शिकायत पर सीएसपी प्रतीक्षा राठौर का कहना है कि राममूर्ति मिश्रा के खिलाफ शिकायत आई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा ने महिला के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि जहां विवाद हुआ, वहां CCTV के फुटेज से हकीकत सामने आ जाएगी। महिला के साथ उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई।

जबलपुर आर्टिस्ट

ये भी पढ़े-महिला को पुलिस ने सरेआम मारा थप्‍पड़, कांग्रेस ने Video शेयर कर पूछा-पुलिस को ये अधिकार कौन देता है?ये भी पढ़े-महिला को पुलिस ने सरेआम मारा थप्‍पड़, कांग्रेस ने Video शेयर कर पूछा-पुलिस को ये अधिकार कौन देता है?

English summary
Jabalpur Makeup artist BJP leader accused of public misbehavior and slapping Video tag PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X