जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indore की प्रथमा चौकसे ने वही OCD बीमारी लिखी, जिसका डोनाल्ड ट्रंप और माइकल जैक्सन भी हुए थे शिकार

एमपी के इंदौर में सातवीं मंजिल से कूदकर जान गंवाने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रथमा चौकसे ने सुसाइड नोट में उस OCD बीमारी का जिक्र किया, जिसका डोनाल्ड ट्रंप और माइकल जैक्सन भी शिकार हुए थे।

Google Oneindia News
indore

Indore's Prathama Chowksey wrote OCD disease: एमपी के इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रथमा चौकसे जिसने अपने कैरियर की पहली सीढ़ी पर ही कदम रखा था, आखिर उसे खुद की जिंदगी इतनी दुश्मन क्यों लगने लगी? कुछ समय पहले ही हैदराबाद की कंपनी में उसकी नौकरी लगी थी। घर से ही काम करती थी। बिल्डिंग से कूदकर अपनी जिंदगी ख़त्म करने के पहले प्रथमा ने दो पेज का जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोगों के नाम लिखकर माफी भी मांगी। नोट में उसने जिस बीमारी का जिक्र किया, उसका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सिंगर माइकल जैक्सन और कई सेलिब्रिटी भी शिकार हो चुके हैं।

कौन है प्रथमा चौकसे?

कौन है प्रथमा चौकसे?

नए साल के पहले ही दिन एमपी के इंदौर से आई बुरी खबर ने सभी को झकझोर दिया। प्रथमा इंदौर के उसी नामचीन चौकसे फैमली की लाड़ली थी, जिसके दादा जय प्रकाश चौकसे देश के ख्यातिलब्ध फिल्म समीक्षक थे। उनका मई 2022 में ही निधन हुआ हैं। मां अनीता चौकसे नेफ्रोलॉजी डॉक्टर है। चोइथराम स्कूल से पढ़ाई करने के बाद प्रथमा ने हैदराबाद के बिट्स प्लानी कैंपस से इंजीनियरिंग की थी। जिसके बाद उसे वहीं की एक ऑनलाइन बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब मिल गया था।

सुसाइड नोट में OCD बीमारी का जिक्र

सुसाइड नोट में OCD बीमारी का जिक्र

घटना के बाद पुलिस को प्रथमा के लैपटॉप से दो पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपनी लाइफ के बारे में लिखते हुए फैमली से माफी मांगी। प्रथमा ने अपनी जान देने के पीछे उस गंभीर बीमारी का जिक्र किया, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सिंगर माइकल जैक्सन को भी थी। ओसीडी यानि 'ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसॉर्डर'। इसका कई फेमस सेलिब्रिटी भी शिकार है। जिसमें पीड़ित एक वक्त के बाद अपने विचारों पर नियंत्रण खो बैठता हैं। यह डिसॉर्डर नॉर्मल लाइफ का बैलेंस नहीं रख पाता।

जब मां डॉक्टर थी तो क्यों छुपाई बीमारी?

जब मां डॉक्टर थी तो क्यों छुपाई बीमारी?

अपनी जिंदगी खत्म करने वाली प्रथमा ने 'ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसॉर्डर' बीमारी को बड़ी वजह लिखा। लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतर रही कि मां के डॉक्टर होते हुए वह यह बात छुपाकर क्यों रखी रही? उसे यदि शारीरिक परेशानी थी तो किस कारण इन बातों को वह परिवार में शेयर नहीं कर पाई। तुकोगंज थाना पुलिस अब हर एंगिल से मामले की पड़ताल कर रही है। प्रथमा के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

मौत के लिए सौम्या का घर ही क्यों चुना?

मौत के लिए सौम्या का घर ही क्यों चुना?

प्रथमा थर्टी फर्स्ट की नाइट अपनी सहेली सौम्या गंगराडे के घर रुकी थी। घटना के बाद सौम्या ने पुलिस को बताया है कि प्रथमा ने ही उसके घर रुकने का प्लान बनाया था। कुछ और सहेलियों को भी मिलने बुलाया था। सुसाइड नोट में प्रथमा ने सौम्या से भी माफी मांगी। उसने लिखा कि वह दो बार और अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी थी। लेकिन उसमें वह सफल नहीं हुई। वह ऐसा स्पॉट तलाश रही थी, जहां से उसके बचने की गुंजाइश बिल्कुल भी न रहे। पुलिस अनुमान लगा रही है कि इसलिए प्रथमा ने अपनी सहेली के सतगुरु गोकुल रेजीडेंसी वाली बिल्डिंग को ही चुना।

खंगाले जा रहे मोबाइल कॉल डिटेल और मैसेज

खंगाले जा रहे मोबाइल कॉल डिटेल और मैसेज

पुलिस ने प्रथमा के लैपटॉप से सुसाइड नोट बरामद करने के साथ और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। जिस मोबाइल का वह इस्तेमाल करती थी, उसके कॉल डिटेल और मैसेज की भी जांच की रही है। बीते सप्ताह में उसकी किस-किस से बात हुई और सोशल मीडिया अकाउंट में किस तरह के मैसेज आए या भेजे गए, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं इस घटना पर चौकसे परिवार को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि प्रथमा इस दुनिया में अब नहीं है।

ये भी पढ़े-Indore News:जिंदगी की आखिरी रात बना न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गर्ल ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांगये भी पढ़े-Indore News:जिंदगी की आखिरी रात बना न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गर्ल ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Indore's Prathama Chowksey, wrote OCD disease, which Donald Trump Michael Jackson also victims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X