जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Love Marriage के बाद अब अरेंज मैरिज कर रहा था यह प्रेमी जोड़ा, इस बार दूल्हा एनवक्त पर अचानक गायब

Google Oneindia News

Jabalpur News in Hindi, जबलपुर। बातों, मुलाकातों से शुरू हुआ मोहब्बत का य​ह सिलसिला परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। युवती को अपना प्यार तो मिल गया, मगर उसे ससुराल नसीब नहीं हुआ। लड़के के परिजनों ने उसे बहू बनाने से इनकार कर दिया। समझाइश पर दोनों के परिजन फिर से उनकी अरेंज मैरिज कराने पर सहमत हुए, लेकिन इस बार एनवक्त पर दूल्हा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। फिर मध्य प्रदेश के जबलपुर का यह मामला पुलिस थाने तक जरूर पहुंच गया।

<strong>अंधविश्वास के चक्कर में बाप-बेटे की मौत, मां-बेटी की जान पर भी बन आई, देखें वीडियो </strong>अंधविश्वास के चक्कर में बाप-बेटे की मौत, मां-बेटी की जान पर भी बन आई, देखें वीडियो

थाने पहुंचकर लगाई इंसाफ की गुहार

थाने पहुंचकर लगाई इंसाफ की गुहार

लव मैरिज के बाद अब अरेंज मैरिज करते समय हाथों में मेहंदी लगाए युवती के दुल्हन बनने का सपना धरा का धरा रह गया। शादी के ऐन पहले दूल्हा गायब हो गया और जब लड़की के साथ ही उसके घरवालों को इसकी सूचना मिली तो खलबली मच गई। आनन-फानन में युवती के परिजनों के साथ पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंच गई।

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है दूल्हा

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है दूल्हा

​शनिवार को बारात निकलने से पहले ही अचानक गायब होने वाले दूल्हे का नाम मनीष रैकवार है। दूल्हा पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) है। यह एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव युवती से प्यार करता था और उसके साथ मंदिर में शादी कर ली। जब परिजनों को बात पता चला तो कुछ महीने बाद अरेंज मैरिज शादी कराने पर सहमति दी गई। दोनों की शादी के लिए 18 मई की तारीख तय की गई थी, लेकिन बारात निकलने से पहले ही दूल्हा अपने घर से गायब हो गया।


पिता ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

दूसरी तरफ दूल्हे के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। वहीं दुल्हन के पिता का आरोप है कि साजिश के तहत दूल्हे को गायब करा दिया गया है। इधर, बारात से ठीक पहले दूल्हे के गायब होने से लड़की वालों की शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं, जिससे उनमें आक्रोश है... दूसरी तरफ पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है।

फोन पर की थी दहेज की मांग

फोन पर की थी दहेज की मांग

दुल्हन सुभाषिनी ने बताया कि दो दिन पहले उसके पास मनीष का फोन आया था। उसने फोन पर कहा कि लग्न में 11 हजार रुपए ही दिए। कोई गाड़ी भी नहीं दी। परिवार में इतने कम दहेज से कोई खुश नहीं है। पांच लाख का दहेज दिया जाना चाहिए। 18 को मनीष बारात लेकर नहीं आया। अब उसे गायब बताया जा रहा है, मगर उसके दोस्तों को उसकी जानकारी जरूरी होगी कि वह कहां है।

दिसम्बर में की थी दोनों ने शादी

दिसम्बर में की थी दोनों ने शादी

एएसपी संजीव उईके ने बताया कि युवक व युवती एमआर हैं। इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने दिसम्बर 2018 में मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था, मगर उसके बाद लड़के के परिजन लड़की को अपना नहीं रहे थे। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और चार माह बाद ​अरेंज मैरिंज करवाया जाना तय है, मगर अरेंज मैरिज से पहले दूल्हा गायब हो गया।

Comments
English summary
Groom Missing Just Before Marriage in Jabalpur MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X