जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

EOW Raid: करोड़ों का आसामी निकला जबलपुर RTO संतोष पाल, आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति

Google Oneindia News

जबलपुर, 18 अगस्त: एक ही दफ्तर में अंगद की तरह पैर जमाकर काली कमाई करने वाले बेनकाब हो रहे हैं। इस अंधी कमाई से तिजोरियां भरने वाले अफसरों पर EOW की कार्रवाई का कोड़ा लगातार चल रहा है। अब जबलपुर के प्रभारी आरटीओ संतोष पाल और उनकी क्लर्क पत्नी की गर्दन पकड़ी गई है। बुधवार की रात ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष के बंगले पर रेड की। कार्रवाई करने पहुंची टीम को इस अफसर की आय से करीब 650 गुना ज्यादा संपत्ति का पता चला था। जिसमें आधा दर्जन हजारों वर्ग फुट के बड़े मकान, कई एकड़ जमीन और महंगी गाडियां शामिल है। कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है।

धड़धड़ाते रात को पहुंची EOW की टीम

धड़धड़ाते रात को पहुंची EOW की टीम

तस्वीर में नजर आ रहे यही अफसर जबलपुर के प्रभारी आरटीओ संतोष पाल है। इनकी पत्नी रेखा पाल भी RTO दफ्तर में क्लर्क है और पति के अधीनस्थ ही पोस्टिंग है। बुधवार की रात संतोष दफ्तर फिर एक जगह से होते घर पहुंचे ही थे कि थोड़ी देर बाद EOW की टीम ने धावा बोल दिया। एक साथ कई गाड़ियों से दर्जन भर से ज्यादा आए अधिकारी कर्मचारियों को देख पाल फैमिली हक्का-बक्का रह गई है। घर में मौजूद जो जिस हालत में था, उसे उसी हालत में रहने कह दिया गया।

Recommended Video

Jabalpur RTO ने घर में बनाया था सिनेमा हॉल, EOW को मिली 650 गुना संपत्ति | वनइंडिया हिंदी | *News
आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की जांच

आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की जांच

ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष और उनकी पत्नी के नाम संपत्ति और आय से संबंधित दस्तावेज खंगालने शुरू किए। जिसमें जांच टीम को कई चौकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। बैंक खातों का रिकॉर्ड भी मांगा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष पाल कुछ बैंक खातों को छुपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब टीम ने प्रमाण के साथ पूछताछ शुरू की तो संतोष को उन खातों की सही जानकारी मुहैया करने मजबूर होना पड़ा। पति-पत्नी के अलावा परिवार के कई लोगों के नाम लाखों रुपए बैंक डिपाजिट होने की भी आशंका है। जिसके बारे में जांच टीम जानकारी जुटा रही है।

Jabalpur: नगर निगम के करोड़पति इंजीनियर के घर EOW का छापा, मिली लग्ज़री कारें बैंक बैलेंसJabalpur: नगर निगम के करोड़पति इंजीनियर के घर EOW का छापा, मिली लग्ज़री कारें बैंक बैलेंस

इनकम से 650 गुना ज्यादा संपत्ति

इनकम से 650 गुना ज्यादा संपत्ति

EOW की टीम को आरोपी संतोष और उनकी पत्नी के नाम आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जिसका सत्यापन कराने पर वैध कमाई और खर्च की तुलना में लगभग 650 गुना ज्यादा संपत्ति का पता चला। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर संपत्ति की जांच की जा रही हैं। अभी तक करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसमें -

  1. एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर (1247 वर्ग फुट),
  2. एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फुट),
  3. दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् MR-4 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फुट),
  4. एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फुट),
  5. एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फुट निर्माण),
  6. ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़),
  7. कार आई-20, MP20 CB5455,
  8. स्कार्पियो MP20 HA 8653
  9. मोटर साइकिल पल्सर MP.-20 NF2888,
  10. मोटर साइकिल बुलट MP-20 MSZ 5455 शामिल है।

कहने के लिए असिस्टेंट मैनेजर, लेकिन ढाई सौ गुना ज्यादा काली कमाई...जानिए कौन है येकहने के लिए असिस्टेंट मैनेजर, लेकिन ढाई सौ गुना ज्यादा काली कमाई...जानिए कौन है ये

पति-पत्नी की कई सालों से एक ही जगह पोस्टिंग

पति-पत्नी की कई सालों से एक ही जगह पोस्टिंग

प्रभारी आरटीओ के तौर पर संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल की कई सालों से जबलपुर में ही पोस्टिंग है। जानकार बताते है कि दोनों इतने रसूकदार है कि इन्हें जबलपुर के दफ्तर से कोई हिला नहीं सका। भोपाल मुख्यालय से कई बार संतोष पाल के तबादले के आदेश जारी होते-होते रुक गए। बताया जाता है कि काली कमाई के कुबेर इस अफसर की लोकल लेवल से लेकर भोपाल-दिल्ली तक राजनीतिक पहुंच भी है। जिसका फायदा उन्हें अपनी नौकरी में भी भरपूर मिलता गया।

लोकायुक्त स्पेशल कोर्ट में परिवाद

लोकायुक्त स्पेशल कोर्ट में परिवाद

एक जगह पोस्टिंग फिर पद पर रहते हुए काले-पीले कारनामों के आरोप में संतोष पाल लंबे वक्त से घिरे हुए थे। आम लोगों को धौंस दिखाते उनके वायरल वीडियो खूब सुर्ख़ियों में रहे। पिछले दिनों दूसरे राज्य के बीजेपी के बड़े नेता की गाड़ी पकड़ने के मामले में भी विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके अलावा जबलपुर में धीरज कुकरेजा और स्वप्निल सराफ के द्वारा विशेष न्यायालय लोकायुक्त में आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवाद भी दायर किया गया है।

ये भी पढ़े-MP: रोजगार सहायक सचिव को टर्मिनेट करने वालों की अब खैर नहीं, मुख्यालय के फरमान से हडकंप

Comments
English summary
EOW Raid Jabalpur RTO Santosh Pal turned out to be worth crores assets 650 times income
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X