क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमर्सन मनंगाग्वा ने जीता जिम्‍बॉव्‍वे का एतिहासिक राष्‍ट्रपति चुनाव, देश की आधी जनता ने किया वोट

जानू-पीएफ पार्टी के नेता एमर्सन मनंगाग्‍वा ने जिम्‍बॉव्‍वे में हुए एतिहासिक राष्‍ट्रपति चुनावों में विजय हासिल कर ली है। जिम्‍बॉव्‍वे में हुए यह राष्‍ट्रपति चुनाव कई मायनों में एतिहासिक थे और चुनावों से पहले हुई हिंसा की वजह से हर किसी की नजरें इन चुनावों पर टिकी थीं।

Google Oneindia News

हरारे। जानू-पीएफ पार्टी के नेता एमर्सन मनंगाग्‍वा ने जिम्‍बॉव्‍वे में हुए एतिहासिक राष्‍ट्रपति चुनावों में विजय हासिल कर ली है। जिम्‍बॉव्‍वे में हुए यह राष्‍ट्रपति चुनाव कई मायनों में एतिहासिक थे और चुनावों से पहले हुई हिंसा की वजह से हर किसी की नजरें इन चुनावों पर टिकी थीं। जिम्‍बॉव्‍वे इलेक्‍ट्रोरल कमीशन (जेडईसी) ने शुक्रवार को नतीजों को ऐलान किया और मनंगाग्‍वा को विजेता घोषित किया। मनंगाग्‍वा को राष्‍ट्रपति चुनावों में 2.46 मिलियन वोट हासिल हुए हैं यानी देश की आधी जनता ने उन्‍हें वोट किया है। जिम्‍बॉव्‍वे में कुल वोटर्स 4.8 मिलियन हैं।

Emmerson-Mnangagwa

विपक्षी पार्टी ने कहा जाएंगे कोर्ट

विपक्षी पार्टी मूवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) के नेता और मनंगाग्‍वा के प्रतिद्वंदी नेल्‍सन चामिसा को 2.14 मिलियन वोट मिले और उन्‍हें मिले कुल वोटों की संख्‍या 44.3 प्रतिशत रही। मनंगाग्‍वा को जीतने के लिए 50 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटों की जरूरत थी। जेडीईसी के चेयरमैन प्रिसिला चिगुम्‍बा ने अपील की कि देश को इलेक्‍शन डे पर नई उम्‍मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्‍होंने जनता से कहा कि वह 'दागदार' बुधवार से आगे बढ़ने की कोशिश करें। चिगुम्‍बा ने कहा, 'भगवान इस देश और यहां के लोगों को अपना आर्शीवाद दे।' जीत के बाद मनंगाग्‍वा ने ट्वीट किया और और कहा वह इन नतीजों के आगे सिर झुकाते हैं। मनंगाग्‍वा ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'आइए शांति, प्‍यार और एकता के लिए हाथ मिलाते हैं और सभी के लिए एक नए जिम्‍बॉव्वे का निर्माण करने के लिए साथ आते हैं।' वहीं विपक्षी पार्टी एमडीसी ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही इन्‍हें मानने से इंकार कर दिया था। एमडीसी के चेयरमैन मोर्गन कोमिची ने कहा कि यह चुनाव धांधली से भरा रहा है और वह इन नतीजों को कोर्ट में चैलेंज करेंगे।

Comments
English summary
Zimbabwe election: Emmerson Mnangagwa wins historic presidential poll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X