क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज मलेशिया से भारत के लिए रवाना होगा विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक, NIA बेखबर!

मलेशिया के एक टॉप पुलिस ऑफिसर की ओर से न्‍यूज चैनल एनडीटीवी को जानकारी दी गई है कि विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक आज भारत के लिए फ्लाइट लेगा। पिछले वर्ष भारत ने कहा था कि विवादित इस्‍लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक की वापसी के लिए सरकार जल्‍द ही मलेशिया की सरकार से बात करेगी।

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। मलेशिया के एक टॉप पुलिस ऑफिसर की ओर से न्‍यूज चैनल एनडीटीवी को जानकारी दी गई है कि विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक आज भारत के लिए फ्लाइट लेगा। वहीं इस पर एनआईए के प्रवक्‍ता आलोक मित्‍तल ने कहा है कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जाकिर नाइक के वकील ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बता दिया है।

zakir-naik

क्‍या कहा जाकिर के वकील ने

जाकिर नाइक के वकील मुबीन सोल्‍कर का कहना है कि उसके भारत आने की खबरें पूरी तरह से झूठी और आधारहीन हैं। वह आज भारत नहीं आ रहा है। उन्‍होंने कहा कि जहां तक उसके भारत प्रत्‍यर्पण की बात है तो बताया गया था कि भारत सरकार की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक उसमें कोई नई प्रगति नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्रालय ने इस वर्ष की शुरुआत में जाकिर के प्रत्‍यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध किया था और इस केस को कूटनीति के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का भी कहना है कि अभी तक उन्‍हें इस बारे में मलेशियन अथॉरिटीज की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पिछले वर्ष भारत ने कहा था कि विवादित इस्‍लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक की वापसी के लिए सरकार जल्‍द ही मलेशिया की सरकार से बात करेगी। जाकिर नाइक को अक्‍टूबर 2017 में मलेशिया की सबसे बड़ी मस्जिद पुत्रा में देखा गया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कानूनी प्रक्रिया लगभग पूरी होने के करीब है और ऐसा होते ही हम मलेशिया सरकार से उसे भारत भेजने के सिलसिले में निवेदन करेंगे।

Comments
English summary
Controversial preacher Zakir Naik will be taking a flight to India today, top Malaysian police officer tells an Indian news channel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X