क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जाकिर नाईक ने मलेशिया के पीएम से की मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विवादित इस्लाम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉक्टर महातिर मोहम्मद से शनिवार को मुलाकात की है। दरअसल कुछ समय पहले इस बात की खबर सामने आई थी कि जाकिर नाईक को मलेशिया भारत को सौंपने के लिए तैयार हो गया, जिसके बाद प्रत्यर्पण की खबरों के बीच जाकिर नाईक ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पहले जो फैसला लिया जा चुका है उसके अलावा कुछ भी नहीं बदला है, भारत इस मामले में मलेशिया से संपर्क बनाए हुए है।

zakir

शुक्रवार को महातिर ने इस बात की पुष्टि की है कि जाकिर नाईक को भारत को नहीं सौंपा जाएगा। महातिर का बयान ऐसे वक्त आया जब भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नाईक के प्रत्यर्पण के लिए भारत की अपील पर मलेशिया की सरकार विचार कर रही है और अभी भी इसपर विचार चल रहा है। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया था कि अभी तक उसे इस बात की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है कि नाईक को भारत को सौंपा जाएगा। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने भी नाईक के भारत आने की खबर की पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें कि जाकिर नाईक पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नाईक के खिलाफ बांग्लादेश में हुए बम धमाके के बाद से जांच चल रही है, इस बम धमाके में दो संदिग्धों ने दावा किया था कि वह जाकिर नाईक के भाषण से प्रेरित थे और वह नाईक के जबरदस्त समर्थक हैं, वह फेसबुक पर उन्हें फॉलो भी करते हैं, साथ ही पीस टीवी पर उसे सुनते भी हैं। जिसके बाद भारत सरकार ने नाईक का पासपोर्ट रद्द कर दिया था और मलेशिया सरकार से उसे भारत को सौंपने के लिए कहा था।

Comments
English summary
Zakir Naik meets Malaysian PM Dr. Mahathir Mohamad. He will not be deported to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X