क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान के अगले प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं योशिदे सुगा, नेतृत्व के लिए खुद को तैयार बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिदे सुगा ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह सत्तारूढ़ दल के नेतृत्व के लिए तैयार हैं, जिन्हें अब प्रधान मंत्री शिंजो आबे से पदभार संभालने के लिए शीर्ष दावेदार बनाया जाना तय हो गया है। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के आंतरिक मतदान से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए योशिदे एक अहम दावेदार के रूप में उभरे थे। सुगा पार्टी में कभी किसी गुट से संबद्ध नहीं रहे हैं।

Yoshihide Suga

अमेरिका में अश्वेतों पर सिलसिलेवार हमले डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी पर लगा सकते हैं ब्रेक!अमेरिका में अश्वेतों पर सिलसिलेवार हमले डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी पर लगा सकते हैं ब्रेक!

सत्तारूढ दल 14 सितंबर को आंतरिक मतदान की तैयारी कर रही है

सत्तारूढ दल 14 सितंबर को आंतरिक मतदान की तैयारी कर रही है

गौरतलब है जापान की सत्तारूढ दल आगामी 14 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए आंतरिक मतदान की तैयारी कर रही है। अपने खराब स्वास्थ्य और बीमारियों का हवाला देकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी की खोज तब से ही पार्टी ने शुरू कर दी थी। योशिदे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के लंबे समय से सहायक रह हैं और उनके इस दौड़ में शामिल होने से माना जा रहा है कि उनके सिर ताज सज सकता है।

दौड़ में पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा व पूर्व विदेश मंत्री फ्यूमियो भी शामिल

दौड़ में पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा व पूर्व विदेश मंत्री फ्यूमियो भी शामिल

पहले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा और पूर्व विदेश मंत्री फ्यूमियो शामिल थे, लेकिन योशिदे सुगा द्वरा अपना नाम दर्ज करवाने से अब पार्टी के लिए चुनौती बढ़ गई है। आगामी 14 सितंबर को पार्टी के आंतरिक मतदान होने वाले हैं, उसमें भी सुगा एक पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्हें ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखा जा रहा है, जो आबे की नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

काफी लंबे समय से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे 65 वर्षीय शिंजो आबे

काफी लंबे समय से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे 65 वर्षीय शिंजो आबे

उल्लेखनीय है 65 वर्षीय पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे काफी लंबे समय से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और वह इसी महीने दो बार 17 और 24 अगस्त को अस्पताल जा चुके थे। इन सभी के बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। दिलचस्प बात यह है कि अगस्त महीने में ही आबे ने बतौर प्रधानमंत्री सात साल छह महीने का समय पूरा किया है।

Comments
English summary
apan's Chief Cabinet Secretary Yoshide Suga has officially announced that he is ready to lead the ruling party, which is now set to be made the top contender to take over from Prime Minister Shinzo Abe. Yoshide emerged as an important contender for the post of prime minister before the internal voting of the ruling Liberal Democratic Party. Suga has never been associated with any faction in the party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X