क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन: शी जिनपिंग दूसरी बार चुने गए राष्‍ट्रपति, अब जिंदगी भर करेंगे चीन पर शासन

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है। राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ही नए उप-राष्‍ट्रपति वांग किशान ने भी अपना पदभार संभाला है। जिनपिंग का यह दूसरा कार्यकाल असीमित अवधि तक होगा।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है। राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ही नए उप-राष्‍ट्रपति वांग किशान ने भी अपना पदभार संभाला है। जिनपिंग का यह दूसरा कार्यकाल असीमित अवधि तक होगा। पिछले ही हफ्ते चीन की नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस (एनपीसी) ने उस प्रस्‍ताव को पास किया था जिसके तहत यहां पर राष्‍ट्रपति के कार्यकाल को असीमित करने का नियम बनाया गया। वहीं नए उप-राष्‍ट्रपति वांग को जिनपिंग का उत्‍तराधिकारी माना जा रहा है। मीडिया के मुताबिक जिनपिंग और वांग दोनों ही ट्रंप प्रशासन के साथ व्‍यापार के मुद्दे पर जारी मतभेदों को दूर कर सकते हैं।

xi-jinping-president-china.jpg

सारे वोट्स जिनपिंग को गए

एनपीसी ने जब जिनपिंग और वांग को राष्‍ट्रपति चुना तो दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का स्‍वागत किया। राष्‍ट्रपति पद के लिए 2,970 वोट्स डाले गए थे और ये सभी वोट्स जिनपिंग को मिले। वहीं उप-राष्‍ट्रपति पद के लिए चुने गए वांग इससे पहले चीन की सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में एंटी-करप्‍शन विभाग के मुखिया थे। हालांकि उन्‍हें इस बात को लेकर थोड़ी घबराहट थी कि उनका चयन उप-राष्‍ट्रपति पद के लिए होगा या नहीं। चीन में उप-राष्‍ट्रपति का पद कोई ताकतवर पद नहीं होता है। इससे पहले उप-राष्‍ट्रपति रहे ली युआनचाओ आज राजनीति से बाहर हैं। वह कई स्‍कैंडल में फंसे और फिर कहां गायब हो गए कोई नहीं जानता है। अब माना जा रहा है कि वांग इस मिथ को तोड़ सकते हैं। वांग, जिनपिंग के करीबी हैं। वह उनके राजनीतिक सलाहकार भी रहे हैं। पिछले रविवार को चीन के संविधान में बदलाव हुआ था और इसके बाद जिनपिंग के लिए आजीवन सत्‍ता में बने रहने का रास्‍ता खुल गया था। चीन में अब राष्‍ट्रपति के साथ ही उप-राष्‍ट्रपति के पद को कार्यकाल भी असीमित कर दिया गया है। जिनपिंग न सिर्फ अब अपनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी बल्कि चीनी की मिलिट्री के भी चेयरमैन बन गए हैं।

Comments
English summary
Xi Jinping has been reappointed as China's president with no limit on the number of terms he can serve.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X