क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: WW II में डूबे USS लिक्षंग्टन एयरक्राफ्ट को अमेरिका ने ढूंढ निकाला

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान समुद्र में डूबा अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस लिक्षंग्टन को रविवार को ढूंढ निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर पाउल एलेन की टीम ने 76 साल पूराने एयरक्राफ्ट को पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कोरल रीफ में इसका पता लगाकर ढूंढ निकाला है। एलेन की रिसर्च टीम ने समुद्र से 500 मील नीचे मलबे में दबे एयरक्राफ्ट का पता लगाकर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूएसएस लिक्षंग्टन और कुछ विमान जहाज के साथ डूब गए थे।

पंखों पर लगे फाइव स्टार के चिन्हों को आज मौजूद

पंखों पर लगे फाइव स्टार के चिन्हों को आज मौजूद

इस एयरक्राफ्ट पर 76 साल के बाद भी अमेरिकी एयरफोर्स के विमान के पंखों पर लगे फाइव स्टार के चिन्हों को आज बिल्कुल साफ तरीकों से देखा जा सकता है। रिसर्च टीम ने जहाज के कुछ हिस्सों की तस्वीरों और वीडियो को भी जारी की है। इस एयरक्राफ्ट पर लिखे गए नेम प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। साथ ही दशकों से मलबे में दबे एंटी एयरक्राफ्ट गन को भी देखा जा सकता है।

1942 में जापान से हुई थी लड़ाई

1942 में जापान से हुई थी लड़ाई

1942 में 4 से 8 मई तक कोरल सागर की लड़ाई में अमेरिका ने अपने यूएसएस लिक्षंग्टन, यूएसएस यॉर्कटाउन और अन्य एयरक्राफ्ट्स के साथ जापान से लड़ाई लड़ी थी। इस लड़ाई में लिक्षंग्टन बुरी तरह से बिखर गया था। अमेरिकी एयरफोर्स में लिक्षंग्टन को 'लेडी लेक्ष' के नाम से जाना जाता था। हालांकि, लड़ाई के अंत में एक यूएस वॉरशिप के साथ लिक्षंग्टन डूब गया था। इस युद्ध में 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स की मौत हुई थी। हालांकि, लिक्षंग्टन के डूबने से पहले अमेरिकी एयरफोर्स ने सतर्कता दिखाते हुए कईयों को बचा भी लिया था।

Video Courtesy: Paul G Allen

एडमिरल हैरी हैरिस ने दी बधाई

यूएस मिलिट्री पैसिफिक कमांड के एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा, 'मैं पाउल एलेन और उनकी रिसर्च टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने करीब 76 साल पहले कोरल सागर की लड़ाई में डूबे लेडी लेक्ष को ढूंढ निकाला है।' रिसर्च टीम ने बताया कि लिक्षंग्टन के अलावा 11 अन्य प्लेन भी मिले हैं, जिसमें डगलस टीबीडी-1 डेवलस्टर्स, डगलस एसबीडी-3 डौंटलेसस और ग्रुममैन एफ4एफ -3 वाइल्डकैट्स शामिल है।

Video Courtesy: Paul G Allen

Comments
English summary
Wreckage found of World War Two aircraft carrier USS Lexington after 76 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X