क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 साल की उम्र में 190 किलो वजन, 2 साल में घटाकर किया आधा, छिन गया खिताब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडोनेशनिया के रहने वाला आर्या परमाना से दुनिया के सबसे मोटे बच्चे होने का खिताब छिन गया। 10 साल की उम्र में 190 किलो के वजन के आर्या परमाना से दुनिया के सबसे मोटे बच्चे होने का खिताब छिन गया है, क्योंकि आर्या परमाना 2 साल के भीतर अपना आधा वजन कम कर लिया है। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा के कारावांग में रहने वाला 12 साल के आर्या परमाना ने लगभग 83 किलो वजन कम कर लिया है।

 दुनिया का सबसे मोटा बच्चा

दुनिया का सबसे मोटा बच्चा

आपको बता दें कि आर्या 10 साल की उम्र में दुनिया का सबसे मोटा बच्चा बन गया था। उसका वजन 190 किलो तक पहुंच गया था। भारी वजन की वजह से वो चलने फिरने में भी असमर्थन हो गया था। वो न स्कूल जा पाता और न ही खुद से अपना कोई काम कर पाता था। वजन की वजह से उसे सांस लेने तक में तकलीफ होने लगी। भारी वजह की वजह से ही वो सुर्खियों में आया, लेकिन अब उसने अपना आधा वजन कम कर लिया है। सर्जरी की मदद से उसे वजन कम करने में सफलता मिली।

 सिर्फ 6 चम्मच खाने से चलता है काम

सिर्फ 6 चम्मच खाने से चलता है काम

आर्या पहले दिन में 5 बार खाना खाता था। नूड्ल्स, चावल, फिश करी, वेजिटेबल सूप, बीफ, चिकन और सोया पेटी जैसी चीजें खाता था। 6 बच्चों का खाना वो अकेले खा जाता था, लेकिन वजन कम करने के लिए उसकी गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी की गई। पांच घंटे तक चली इस सर्जरी के बाद आर्या के पेट का एक बड़ा हिस्सा काटकर हटा दिया गया है। इस सर्जरी की वजह से अब उसे कम भूख लगती है। आर्या अब सिर्फ छह चम्मच खाने से उसका पेट भर लेता है। अगर इससे ज्यादा खाने की वो कोशिश भी करता है तो उल्टी हो जाती है।

 मां-बाप के प्यार ने दिया जानलेवा मोटापा

मां-बाप के प्यार ने दिया जानलेवा मोटापा

190 किलो के वजन की वजह से आर्या न सिर्फ आराम से चल-फिर सकता था और न ही खुद से उठ बैठ पाता था। आर्या की मां के मुताबिक जब वो पैदा हुआ तो 3.4 किलो था, लेकिन मां-बाप से लाड प्यार में उसे खूब खाना खिलाया। बिना सोचे-समझे उसे खिलाते गए और 5 साल की उम्र में उसका वजन 124 किलो का हो गया। लेकिन बाद में आर्या के परिवारवालों ने उसकी इस हालत को देखते हुए उसको डाइट पर रखा। सर्जरी करवाई। अब वो अपना 83 किलो तक वजन कम कर चुका है। आर्या का कहना है कि वो अभी 50 किलो और कम करना चाहता है। वो अब स्कूल जाता है और फउटबॉल खेलता है। वजन कम होने से आर्या बेहद खुश है।

<strong>पढ़ें-Video: खाने से पहले प्‍लेट में उछलकर भागी मछली, निकल गई लोगों की चीख</strong>पढ़ें-Video: खाने से पहले प्‍लेट में उछलकर भागी मछली, निकल गई लोगों की चीख

Comments
English summary
Arya Permana has shed his title as the world's fattest boy after losing almost half of his staggering 190-kilogram body weight from two years ago.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X