क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नियों को कंधे पर उठाकर 53 पतियों की बाधा दौड़, दो बच्चों के माता-पिता ने जीती चैंपियनशिप

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिनलैंड के कस्बे सोनकाजारवी में शनिवार को एक अनूठे किस्म की दौड़ हुई। वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैंपियनशिप को जीतने के लिए हुई इस दौड़ में 53 लोगों ने भाग लिया, सभी ने अपनी-अपनी पत्नियों को कंधे पर उठाया और करीब एक घंटे लंबी दौड़ लगाई। इस दौरान उनके रास्ते में कई तरह की बाधाएं भी आईं, उन्हें कहीं पानी से गुजरना पड़ा, कहीं रेत तो कहीं रास्ते में बांधीं गईं लकड़ियों को पार करना पड़ा। इस दौरान सभी की पत्नियां उनके कंधे पर थीं।

दो बच्चों के माता पिता ने जीती चैंपियनशिप

दो बच्चों के माता पिता ने जीती चैंपियनशिप

शनिवार को हुई चैंपियनशिप को लिथुआनिया के वीतोस और उनकी पत्नी नेरींग ने जीता। दो बच्चों के माता-पिता इस कपल ने पहली बार साल 2005 में इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ था लेकिन इस बार ये कपल चैंपियन बना। इन जोड़े ने जिस कपल को हराया वो छह बार इस टाइटल को जीत चुका है।

हजारों लोग देखने आए

हजारों लोग देखने आए

फिनलैंड के सोनकाजारवी में वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैंपियनशिप 23 सालों से हो रही है। शनिवार को 23 वीं बार ये चैंपियनशिप हुई। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोग तो आए ही हजारों लोग इसमें देखने के लिए भी पहुंची। 4200 की जनसंख्या वाले सोनकाजारवी कस्बे में शनिवार को हजारों लोग जुटे और इन प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाया।

बुराड़ी केस में बड़ा खुलासा, 11 में से एक सदस्य ने आखिरी वक्त की थी बचने की कोशिश

13 देशों के जोड़ों ने लिया भाग

13 देशों के जोड़ों ने लिया भाग

फिनलैंड के इस कस्बे में दुनियाभर से इस खास किस्म की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लोग पहुंचे। जीत लिथुआनिया के जोड़े को मिली। अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन समेत सहित 13 देशों के जोड़ों ने इसमें हिस्सा लिया। वहां के किसी लुटेरे गैंग से प्रभावित होकर ये खेल शुरू किया गया था, ये गैंग जानवरों और अनाज की बोरियों को कंधो पर लदवाकर अपने सदस्यों को ट्रेंड करता था।

2019 में सुषमा-जोशी समेत 150 सांसदों के कट सकते हैं टिकट!2019 में सुषमा-जोशी समेत 150 सांसदों के कट सकते हैं टिकट!

Comments
English summary
world wife carrying championship in Finland Lithuanian couple win title
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X