क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं 2019 में दुनिया के टॉप-10 सबसे ज्यादा रहने लायक शहर, जानिए भारत का हाल

Google Oneindia News

न्यूयार्क। पूरी दुनिया में पसंदीदा शहर या फिर रहने लायक शहरों के बारे में बात करे तो इस सूची में वियना नंबर वन पर है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग में दुनिया के टॉप शहरों में वियना पहले नंबर पर है। जबकि दूसरे नंबर पर मेलबर्न है। टॉप टेन शहरों की सूची में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा अपने तीन शहरों के साथ शीर्ष पर हैं।

Worlds Most Liveable Cities in 2019, know delhi and mumbai rank

इसके अलावा इस सूची में साका, टोक्यो और कोपेनहेगन भी शामिल है। इस तरह से कुल मिलाकर देखे तो सूची में अमीर देशों का दबदबा बना हुआ है। दुनिया के टॉप 10 रहने वाले शहरों की पर पहले नंबर पर वियना तो दूसरे नंबर पर मेलबर्न है। जबकि तीसरे नंबर पर सिडनी है। चौथे नंबर पर ओसाका और पांचवें नंबर पर कैलगरी है। छठवें नंबर पर वैंकूवर है। सातवें नंबर पर टोरेंटो टोक्यों हैं। जबकि नौवें नंबर पर कोपनहेगन और दसवें नंबर पर एडिलेड शहर है।

बता दें कि दुनिया टॉप टेन रहने लायक शहरों की सूची के लिए कई पैमाना तैयार किए जाते हैं। जैसे कि वहां लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। स्वास्थ्य और शिक्षा की क्या व्यवस्था है। इसके अलावा यातायात और भीड़ के साथ-साथ अपराध की दृष्टि से भी कई मानक तैयार किया जाते हैं उसके बाद शरहों की रैंकिंग तय होती है। और फिर टॉप शहरों की सूची तैयार की जाती है।

फाइनेंसियल हब लंदन (नंबर 48) और न्यूयॉर्क (नंबर 58) हैं। हांगकांग और सिंगापुर ने बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है। ये दोनों शहर 38वें और 40वें पायदान पर हैं। हॉन्गकॉन्ग की रैंकिंग को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वहां राजनीतिक विरोध चल रहा है। इसलिए इसके अगले साल की रैंकिंग में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- कुत्ते की चालाकी से बची उसके दो बच्चों की जान, इंटरनेट पर सेंसेशन बन गया है यह वायरल VIDEO

Comments
English summary
World's Most Liveable Cities in 2019, know delhi and mumbai rank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X