क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया का सबसे महंगा Bag हुआ लॉन्च, इतने करोड़ कीमत और खासियतों की वजह से चर्चा में

Google Oneindia News

इटली। इटली के एक ब्रांड ने दुनिया का सबसे महंगा बैग तैयार कर उसे लॉन्च कर दिया है। इस बैग की कीमत इतनी है कि किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है कि क्या कोई बैग इतना महंगा भी हो सकता है। वहीं बैग की खूबियों पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बैग को समुद्र बचाने के जागरुकता अभियान के हिस्से के रूप में लाया गया है। वहीं इस बैग की कीमत 53 करोड़ रुपये है। लग्जरी इटालियन ब्रांड बोरिनी मिलनेसी ने बैग को करीब 6 मिलियन यूरो की लागत के साथ तैयार किया है।

क्या हैं खासियतें?

क्या हैं खासियतें?

हल्के नीले रंग का ये बैग काफी चमकदार है, जिसपर कई तितलियों का डिजाइन बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बैग में 130 कैरेट के हीरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही इसपर दिखाई देने वाली ये 10 तितलियां सफेद सोने से तैयार की गई हैं। चूंकी समुद्र प्रदूषण के लिए जागरुकता फैलाने हेतु बैग को लॉन्च किया गया है, इसलिए इसका रंग भी हल्का नीला है। लग्जरी ब्रांड बोरिनी मिलनेसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसे इस बैग को लॉन्च करने पर गर्व महसूस हो रहा है। क्योंकि इसे समुद्र की रक्षा करने और उसके प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया है।

समुद्र की सफाई में दान होंगे पैसे

समुद्र की सफाई में दान होंगे पैसे

कंपनी का कहना है कि बैग की जो आय आएगी, उसमें से 800 हजार यूरो का इस्तेमाल समुद्र की सफाई में दान करने के लिए किया जाएगा। वहीं कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बैग की खूबसूरती के बारे में भी जानकारी दी है। बैग पर बनी तितलियों से ये काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। बैग का रंग आंखों को ठंडक देने वाला है। इसे बंद करने के लिए इसमें एक हुक भी उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें बोरिनी मिलनेसी बैग बनाने वाला एक इटालियन ब्रांड है। वैसे तो कंपनी एक से एक खूबसूरत बैग बनाती है लेकिन इस बैग की कीमत के चलते ये काफी चर्चा में बना हुआ है।

आईएफएस अधिकारी ने कसा व्यंग

आईएफएस अधिकारी ने कसा व्यंग

बैग को लेकर आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी व्यंग करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है, 'ये बैग 53 करोड़ रुपये का है, जिसे घड़ियाल की खाल से बनाया गया है ताकि समुद्र प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाई जा सके। क्या कुछ छूट रहा है मुझसे।'

यहां देखिए VIDEO

मिलिए उस शख्‍स से जो सोने-चांदी के एंटीबैक्टीरियल मास्क बनाकर कोरोना काल में हुआ मालामाल

Comments
English summary
world's most expensive bag launched price is 53 crore rupees with this characteristics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X