क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: दुन‍िया के पहले इलेक्ट्र‍िक प्लेन ने भरी उड़ान

|
Google Oneindia News

electric plane
लंदन। आख‍िर वह दिन आ ही गया, जब महंगे ईंधन के बिना भी विमान आसमान से बातें करने लगा। बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान ने अपनी पहली सफल उड़ान भरी। विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने इसे बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक ऊर्जा के इस्तेमाल से हवाई यात्रा का खर्च एक तिहाई तक कम हो सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद विमान एक घंटे से अधिक समय तक आसमान में उड़ान भर सकता है।

"ई-फैन" नाम के छोटे प्रयोगात्मक विमान ने पिछले महीने दक्षिण पश्चिम फ्रांस में बोर्डिक्स के नजदीक एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके साथ ही विमानन सेवा ने कम लागत, कम शोर और पर्यावरण अनुकूल हवाई यात्रा की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। ई-फैन की लंबाई 19 फीट से थोड़ी ज्यादा है। यह किसी हेयरड्रायर जितना ही शोर करता है। विमान को 120 लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरीज से ऊर्जा मिलती है।

यह भी पढ़ें- ओबामा विद मोदी

अपनी पहली उड़ान के दौरान विमान करीब दस मिनट तक हवा में रहा था। एयरबस ने अपने बयान में कहा कि ई-फैन की एक घंटे की उड़ान का किराया 16 डॉलर (करीब 995 रुपए) आएगा जबकि पेट्रोल से चलने वाले छोटे आकार के विमान का एक घंटे की यात्रा का किराया 55 डॉलर (करीब 3282 रुपए) होता है।

एयरबस दो तरह के ई-फैन विमान बनाने की योजना बना रही है। दो सीटों वाला ई-फैन 2.0 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऊर्जा से संचालित विमान होगा जिसका इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। वहीं ई-फैन 4.0 का इस्तेमाल प्रशिक्षण और यात्रा दोनों के लिए किया जा सकेगा। हालांकि इसे विमानन क्षेत्र का क्रांत‍िकारी आव‍िष्कार माना जा रहा है।

English summary
World's first electric plane has take-off successfully at all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X