सऊदी अरब ने लिया विमान हमले का बदला, यमन पर किया एयर स्ट्राइक, 31 लोगों की मौत
नई दिल्ली। सऊदी अरब ने अपने विमान पर हुए हमला का बदला लेने के लिए यमन पर एयरस्ट्राइक किया है। इस हवाई हमले में 31 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले हौती विद्रोहियों ने सऊदी के सैनिकों का लड़ाकू विमान टोनार्डो को मार गिराया था, जिसके बाद सऊदी ने इस हमले का बदला हवाई हमले से लिया। सऊदी गठबंधन की सेना ने यमन पर हमला कर दिया। इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई।

भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात संघर्षग्रस्त यमन पर हवाई हमला किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसमें 31 लोगों के मारे जाने की खबर है। आपको बता दें कि इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिस जगह पर सऊदी का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था, वहां उसे देखने लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। उसी समय इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया। सऊदी और यमन के हूती विद्रोहियों के बीच तनाव बढ़ गया है।
रिक्शा चालक ने PM मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्यौता, मिला ये जवाब
Saudi-led airstrikes on Yemen kill 31 people after jet crash, reports AFP news agency quoting United Nations
— ANI (@ANI) February 15, 2020