क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने तैयार किया विश्व का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, दुनिया हुई हैरान

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने दुनिया को एक बार फिर हैरान किया है। चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान बनाया है, जो जल और थल से उड़ान भरने की क्षमता रखता है। चीन ने यह एजी600 विशालकाय विमान अपने ही देश में बनाया है, जिसने रविवार दोपहर को अपनी पहली उड़ान भरी। चीन के शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 'कुनलॉन्ग' कोडनेम नाम का यह विमान झुहाई शहर के दक्षिणी इलाके से उड़ान भरी। चीन ने इस विमान ना सिर्फ अपने पड़ोसी मुल्को को हैरान किया है, बल्कि दुनिया को भी चौंका दिया है, जिसने चीन की सेना को मजबूती देने काम किया है।

एजी600 में है चार टर्बोप्रोप इंजन

एजी600 में है चार टर्बोप्रोप इंजन

चीन का एजी600 चार टर्बोप्रोप इंजन वाले इस विमान का आकार बोइंग सीओ 737 के बराबर है और इसमें कम से कम 50 सैनिकों के अलावा अन्य साजो सामान भी ले जाया जा सकता । यह 20 सेंकड में 12 टन पानी का जबरदस्त ढंग से छिड़काव कर सकता है, जिसका इस्तेमाल आग बुझाने और अन्य कृषि उपयोगी कार्यों में किया जा सकेगा।

12 घंटे तक हवा में रह सकता है एजी600

12 घंटे तक हवा में रह सकता है एजी600

चीन का यह एयरक्राफ्ट 50 लोगों को ले जाने की क्षमता रखता है और 12 घंटे तक हवा में रह सकता है। चीन का यह एयरक्राफ्ट 4,500 किलोमीटर की ऑपरेशनल रेंज वाला और पानी से उतरने और कृत्रिम द्वीपों पर तैनाती के लिए पूरी तरह से अनुकूल है।

चीन की सेना को मिलेगी ताकत

चीन की सेना को मिलेगी ताकत

विमान के चीफ डिजाइनर हुआंग लिंगकाई ने बताया कि यह विमान एक बार मेंचीन के हेनान प्रांत से मलेशिया के बोरनियो द्वीप तक उडान भर कर 4500 KM तक दूरी तय कर सकता हैं। चीन लगातार साउथ चाइना सी में अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगा है और इस विमान से सेना को और ज्यादा बल मिलेगा। बता दें कि एशिया में चीन अपनी मिलिट्री के लिए सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है।

Comments
English summary
World's largest amphibious aircraft takes off in China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X