क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के मशहूर पर्वतारोही की पहाड़ से 1000 फीट नीचे गिरकर दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 31 साल के पर्वतारोही जो दुनिया की बड़ी से बड़ी चोटियों को आसानी से फतेह कर चुके थे, एक चोटी को चढ़ने में असफल रहे और हजारों फीट की ऊंचाई से गिर गए। इस पर्वतारोही की दर्दनाक मौत की खबरें अब सुर्खियां बटोर रही हैं। ब्रैड गॉबराइट जो अमेरिकी नागरिक थे, नॉर्थ मैक्सिको के एल पोर्टेरो शिको में उनकी मौत हो गई है। एक सोलो क्‍लाइम्‍बर गॉबराइट 300 मीटर यानी 1,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे। हादसा बुधवार 27 नवंबर को हुआ है।

Recommended Video

Brad Gobright, Renowned American Rock Climber, Dies After Fall in Mexico | वनइंडिया हिंदी
बिना सेफ्टी गियर पूरा करते थे मिशन

बिना सेफ्टी गियर पूरा करते थे मिशन

जहां गॉबराइट की मौत हो गई है तो इस हादसे में उनकी साथी 26 साल के एडियान जैकबसन बाल-बाल बच गए हैं। जैकबसन कुछ ही दूरी से नीचे गिरे गॉबराइट को उनकी फ्री क्‍लाइम्बिंग के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धी हासिल थी। वह बिना किसी सेफ्टी गियर के पहाड़ पर चढ़ते थे। घटना के समय गॉबराइट और उनकी साथी उस तकनीक की मदद ले रहे थे जो रस्सियों से जुड़ी होती है और जिसे एबसेलिंग कहते हैं। एबसेलिंग के हादसों को इस तरह की घटनाओं में सबसे सामान्‍य वजह होती है। इस तकनीक में दो लोग एक दूसरे के विपरीत बंधी हुई रस्सियों की मदद से पहाड़ के ऊपर चढ़ने की कोशिशें करते हैं।

1000 फीट से नीचे जा गिरे ब्रैड

1000 फीट से नीचे जा गिरे ब्रैड

प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो गॉबराइट और उनके साथ 900 मीटर यानी 2300 फीट की ऊंचाई तय कर चुके थे। वह नीचे आ रहे थे जिस समय हादसा हुआ और गॉबराइट गिर गए। साथी जैकबसन पहाड़ के ऊपर गिरीं लेकिन गॉबराइट उछलकर 300 मीटर नीचे जा गिरे। जैकबसन के दाएं टखने में चोट आई है। इसके अलावा शरीर के दूसरे हिस्‍से भी प्रभावित हुए हैं। गॉबराइट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जैकबसन की मानें तो सब-कुछ धुंधला था। गॉबराइट चिल्‍ला रहे थे। वह कुछ झाड़‍ियों के सहारे नीचे गए और पहाड़ से नीचे गिरते समय उन्‍हें बस उनकी नीले रंग की शर्ट नजर आई।

गॉबराइट का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया

गॉबराइट का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया

गॉबराइट की मृत्‍यु के बाद उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। गॉबराइट के नाम पर तेज रफ्तार के साथ योशमीते में पहाड़ चढ़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2017 में उन्‍होंने अपने साथी जिम रेनॉल्‍ड्स के साथ दो घंटे 19 मिनट और 44 सेकेंड में मै‍क्सिको की सबसे ऊंची चोटी पर जीत दर्ज की थी। ऑस्‍कर अवॉर्ड विजेता एलेक्‍स होननोल्‍ड ने लिखा है, 'आज क्‍लाइम्‍बिंग की दुनिया की एक रोशनी खो गई।' एलेक्‍स की मानें तो गॉबराइट एक जादूगर थे जिनसे कुछ ही लोग मिल पाए थे। वह हमेशा दूसरों की मदद और उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने में आगे रहते थे।

छह साल की उम्र से ही पूरा कर रहे शौक

छह साल की उम्र से ही पूरा कर रहे शौक

अमेरिकी राज्‍य कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में जन्‍म गॉबराइट ने छह साल की उम्र से ही पहाड़ चढ़ना शुरू कर दिया था। साल 2009 में उन्‍होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी और नौकरी करने निकल पड़े। इसके बाद पूरे साल उन्‍होंने अपने शौक को पूरा करने में निकाला था।

Comments
English summary
World famous rock climber Brad Gobright dies after falling from 1000 feet in Mexico.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X