क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोनावायरस पर कथित 'झूठ' पर चीनी पलटवार के बाद चीन और अमेरिका के बीच छिड़ा वर्ड वार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोवल कोरोनोवायरस प्रकोप से निपटने के आरोपों पर चीन ने अमेरिकी राजनेताओं द्वारा फैलाए गए '24 झूठ' पर अभी तक का सबसे बड़ा पलटवार किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर शनिवार को पोस्ट किए गए 11,000 शब्दों के एक लेख ने अमेरिकी राजनेताओं द्वारा लगाए गए 24 आरोपों और झूठ का बिंदुवार खंडन किया है।

china

चीन द्वारा प्रकाशित लेख में कहा गया है कि Covid-19 को जवाब देने में अक्षम रहे अमेरिकी राजनेताओं और वहां की मीडिया द्वारा चीन पर दोष मढ़ने के लिए उक्त झूठ को गढ़ा गया है। उक्त लेख को चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

china

विशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दीविशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दी

गौरतलब है प्रकोप से निपटने के लिए चीन के बचाव में किया गया लंबा-चौड़ा खंडन बीजिंग द्वारा किया गया नवीनतम प्रयास है, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय जांच के तहत आता है और चीन को वायरस से निपटने और उसके बढ़ती जवाबदेही के लिए एक स्वतंत्र जांच सामना करना पड़ सकता है।

china

 Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे

दरअसल, हाल के हफ्तों में अमेरिका ने वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराने के आरोपों को दोगुना कर दिया था। चीन पर विशेष रूप से प्रकोप के प्रारंभिक चरणों में महत्वपूर्ण जानकारी को छुपाने का आरोप लगाया और उसकी मृत्यु टोल पर सवाल उठाए थे।

china

अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!

उल्लेखनीय है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी साक्ष्य उपलब्ध कराए बिना दावा किया है कि यह वायरस चीनी शहर वुहान में एक लैब से उत्पन्न हुआ था, जहां पिछले दिसंबर में पहली बार प्रकोप की सूचना मिली थी।

china

ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

चीनी मीडिया ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ द्वारा बिना सबूत दिए नोवल कोरोनावायरस के एक चीनी प्रयोगशाला से उत्पन्न होने के दावे पर हमला किया। बीजिंग ने अमेरिकी दावों को खारिज करते हुए ट्रम्प प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका के भीतर वायरस को रोकने में अपनी विफलता के लिए दोषारोपण करते है।

china

साथ ही, चीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा चुने जाने के अवसरों को बढ़ाने के लिए ट्रम्प प्रशासन चीन पर आरोपों का धब्बा लगा रहा है।

Wall on China: भारत में अब अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी नहीं कर सकेंगी चीनी कंपनियांWall on China: भारत में अब अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी नहीं कर सकेंगी चीनी कंपनियां

Comments
English summary
The article published by China states that the lie has been fabricated by US politicians and media there unable to answer Covid-19 to blame China. The said article has also been shared by China's official news agency Xinhua on its official Twitter handle on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X