क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति संग संबंध बनाकर मौत की कगार पर पहुंची पत्‍नी, जानिए कैसे हुई स्‍पर्म से एलर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आप ने अब तक फूलों के संपर्क में आने से एलर्जी, धूल से एलर्जी, परफ्यूम से एलर्जी की बात सुनी होगी, लेकिन अमेरिका की एक महिला को अपने पति के साथ सोने और संबंध बनाने से एलर्जी है। एलर्जी भी ऐसी कि पत्‍नी मौत के मुंह तक पहुंच गई है। जी हां मैरीलैंड की रहने वाली महिला की केस स्‍टडी अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया है कि महिला को यह पति के साथ संबंध बनाने के कारण एलर्जी हुई। दरअसल पति कुछ दवाएं लेता है जिसके चलते पत्‍नी को ये एलर्जी हुई है।

पति के स्‍पर्म के संपर्क में आने के कारण महिला का हुआ ये हाल

पति के स्‍पर्म के संपर्क में आने के कारण महिला का हुआ ये हाल

रिपोर्ट के मुताबिक महिला का पति जो दवा लेता है उसके चलते उसके स्‍पर्म के संपर्क में आने के कारण महिला को एनाफाइलैक्टिक रिएक्‍शन हो गया। इस कारण वह इतनी बीमार हो गई कि उसे अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां व‍ह जिंदगी की जंग लड़ रही है। महिला की केस स्‍टडी को 'प्यार से लगभग मौत- चेतावनी देने वाली कॉइटल कहानी' टाइटल से प्रकाशित किया गया है। द इंडिपेंडेंट की खबर में इस केस स्‍टडी के मुताबिक पति से संबंध बनाने के बाद महिला को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई परेशानियां होने लगीं। उसे चक्‍कर आना, डायरिया और हाथ व पैर में खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगीं।

पति को दी जा रही थी ये दवाएं

पति को दी जा रही थी ये दवाएं

शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि महिला को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है। लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वह एना‍फाइलैक्टिक शॉक का सामना कर रही है। महिला के पति को बैक्टेरियल इन्फेक्शन की वजह से पेनिसिलिन दी जा रही थी। डॉक्‍टरों को महिला ने बताया कि उसे बचपन से ही पेनीसिलिन से एलर्जी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पति के साथ संबंध बनाने के दौरान उसके स्‍पर्म के संपर्क में आने से वह भी पेनीसिलिन के संपर्क में आई।इससे उसे एलर्जी हो गई।

पति से संबंध बनाने को किया गया मना

पति से संबंध बनाने को किया गया मना

हॉस्पिटल से छुट्टी देते वक्त महिला को करीब एक हफ्ते तक सेक्स से दूर रहने की सलाह दी गई जब तक कि पति को दिए जाने वाले एंटीबायोटिक्स का डोज पूरा नहीं हो जाता। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उसके पति का एंटीबायोटिक कोर्स खत्‍म हो जाए। क्‍योंकि उसके स्‍पर्म में एंटीबायोटिक पेनीसिलिन के अंश भी हैं।

बाबरी विध्वंस में सबसे आगे रहा कारसेवक अब बन गया है मुसलमान, ओवैसी को दिया जवाबबाबरी विध्वंस में सबसे आगे रहा कारसेवक अब बन गया है मुसलमान, ओवैसी को दिया जवाब

Comments
English summary
A couple’s sexual intercourse nearly ended in tragedy after the woman had an anaphylactic reaction to a medication her husband was taking, which she was exposed to through his semen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X