क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंगूर के साथ महिला अनजाने में घर ले आई 'ऐसा जीव', कंपनी ने वापस मांगा अपना सामान

महिला को अंगूर के गुच्छे में एक ऐसी अजीबोगरीब चीज नजर आई, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी...

Google Oneindia News

सिडनी, 10 जून: अक्सर जब हम बाजार जाते हैं और रास्ते में कहीं ताजे फल दिख जाएं, तो अचानक ही हमारे पैर रुक जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसका मन मौसम के ताजे फल देखकर ना ललचाए। हालांकि, फलों को खाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धोना कितना जरूरी है, ये हाल की एक घटना से पता चलता है। दरअसल एक महिला ने सुपर मार्केट से अपने घर के लिए अंगूर खरीदे। काउंटर पर पेमेंट करने के बाद महिला ने जब घर पहुंचकर अपने थैले से अंगूर का गुच्छा निकाला तो उसके होश उड़ गए। महिला को अंगूर के गुच्छे में एक ऐसी अजीबोगरीब चीज नजर आई, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

अंगूर के गुच्छे में था चूहे का भ्रूण

अंगूर के गुच्छे में था चूहे का भ्रूण

ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एम्मा नाम की महिला मंगलवार को वूलवर्थ्स सुपर स्टोर में अपने घर के लिए कुछ सामान खरीदने पहुंची थी। बाकी सामान लेने के बाद एम्मा फलों वाले सेक्शन में गई और कुछ अंगूर खरीद लिए। हालांकि एम्मा ने जब घर आकर अपने बैग से अंगूर निकाले तो उसे अंगुर के गुच्छे में एक चूहे का भ्रूण नजर आया, जिसे देखकर वो हैरान रह गई। इसके बाद एम्मा ने इस पूरी घटना को फोटो सहित अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया।

'मेरी तो भूख ही चली गई'

'मेरी तो भूख ही चली गई'

अपनी पोस्ट में एम्मा ने लिखा, 'अंगूर के गुच्छे में चूहे का भ्रूण देखकर मैं बुरी तरह चौंक गई। मैंने खाने के लिए ताजे लाल अंगूर खरीदे थे, लेकिन वो सब देखकर मेरी तो भूख ही चली गई। कितने मन से मैंने वो अंगूर बैग से निकालकर एक कटोरे में रखे, लेकिन जो कुछ देखा, उसके बाद कहने को शब्द नहीं। लेकिन, इसका विरोध करना जरूरी है और हम वो करके रहेंगे।'

एम्मा की फेसबुक पोस्ट पर कंपनी ने क्या कहा

एम्मा की फेसबुक पोस्ट पर कंपनी ने क्या कहा

एम्मा की फेसबुक पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और मामला वूलवर्थ्स सुपर स्टोर के अधिकारियों तक जा पहुंचा। इसके बाद वूलवर्थ्स सुपर स्टोर के मैनेजर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'हम गुजारिश करते हैं कि महिला सुपर स्टोर आए और वो सारे अंगूर हमें वापस कर दे। हम इस मामले की गंभीरत से जांच करेंगे और महिला को उसके पैसे वापस करेंगे। महिला अगर चाहे तो बदले में दूसरे अंगूर भी ले सकती है।'

'हमारे लिए वाकई एक गंभीर विषय है'

'हमारे लिए वाकई एक गंभीर विषय है'

अपने बयान में सुपर स्टोर के मैनेजर ने कहा, 'हमारे लिए ये वाकई एक गंभीर विषय है कि आपके अंगूरों में वो सब कैसे निकला और हम जांच करने के बाद इसमें सुधार करेंगे। हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हम अपने सामान के ताजा होने की गारंटी देते हैं, इसलिए अगर आप कभी भी हमारे किसी सामान से असंतुष्ट हैं तो प्लीज बिल लेकर हमारे सर्विस काउंटर पर जाइए, जहां हमारी टीम खुशी-खुशी आपके पैसे वापस करेगी या सामान बदलकर देगी।'

जब बंदगोभी में निकला मेंढक

जब बंदगोभी में निकला मेंढक

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सुपर मार्केट में ऐसी घटना कोई पहली बार सामने नहीं आई है। हाल ही में ऐसा अजीबोगरीब मामला उस वक्त सामने आया, जब एक महिला ने स्टोर से बंदगोभी खरीदी और उसमें एक जिंदा हरे रंग का मेंढक निकला। महिला ने बताया कि जब सब्जी बनाने के लिए वो बंदगोभी काट रहीं थी, उसी वक्त उन्हें उसमें वो मेंढक नजर आया।

ये भी पढ़ें- घर से गोभी खरीदने निकली महिला, वापस आई तो बन गई 1.5 करोड़ की मालकिनये भी पढ़ें- घर से गोभी खरीदने निकली महिला, वापस आई तो बन गई 1.5 करोड़ की मालकिन

Comments
English summary
Woman Shocked After See Fetus Of A Rat Inside Bunch Of Grapes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X