क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैगेज फीस से बचने के लिए इस महिला ने अपनाया अनोखा तरीके, 2.5 किलो कपड़े पहन लिए

Google Oneindia News

फिलीपींस। विमान में सफर करने के लिए अक्सर बैगेजी फीस (सामान के भार पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क) का भुगतान करना होता है। यानी आपका सूटकेस जितना भारी होगा आपको फीस भी उतनी ही अधिक देनी होगी। लेकिन एक महिला ने इसका भी हल निकाल लिया है। अतिरिक्त बैगेज फीस से बचने के लिए इस महिला ने 2.5 किलो कपड़े ही पहन लिए। ताकि उसके सूटके का भार कुछ कम हो जाए।

फिलिपींस की रहने वाली जेल रोडरीग्यूज ने फेसबुक पर इसे लेकर 2 अक्टूबर को एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एयरलाइन स्टाफ ने सूचना दी थी कि उनके सामान का भार अधिकतम सीमा 7 किलो से अधिक हो गया है। इसका वजन 9 किलो पहुंच गया है। उनसे इसके लिए अतिरिक्त बैगज फीस की मांग की गई। जिसे देने से रोडरीग्यूज ने साफ इनकार कर दिया।

अपनाया नया तरीका?

अपनाया नया तरीका?

फीस से बचने के लिए रोडरीग्यूज ने एक नायाब तरीका खोजा। जो तरीका उन्होंने अपनाया उसे पहले भी कई लोग अपना चुके हैं और ये तरीका हमेशा सफल भी होता है। रोडरीग्यूज का तरीका भी काम कर गया। उन्होंने इस अतिरिक्त भार को कम करने के लिए 2.5 किलो कपड़े पहन लिए। जिससे उनके सामान का भार 6.5 किलो पर आ गया।

फेसबुक पर साझा की तस्वीर?

फेसबुक पर साझा की तस्वीर?

रोडरीग्यूज ने फेसबुक पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें वह लगभग पांच जोड़ी पैंट और कई टी-शर्ट और जैकेट पहने हुए दिखा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '9 किलो से 6.5 किलो। #ExcessBaggageChallengeAccepted।' उनकी ये तस्वीर तभी से काफी वायरल हो रही है। इसे 20 हजार से अधिक बार शेयर किया गया है और इसपर 33 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

फोटो वायरल होने पर क्या बोलीं रोडरीग्यूज?

फोटो वायरल होने पर क्या बोलीं रोडरीग्यूज?

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क का भुगतान नहीं करना चाहती थी क्योंकि यह केवल 2 किलोग्राम था। अगर मुझे पता होता कि यह वायरल हो जाएगा, तो मैं बेहतर तरीके से पोस्ट करती।' जब रोडरीग्यूज से पूछा गया कि इतने सारे कपड़े पहनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। तो उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में गर्म था। मैं अन्य लोगों को ऐसा करने की सलाह नहीं देती हूं।' इस साल जुलाई में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। जिसमें स्कॉटलैंड के एक व्यक्ति ने हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए 15 शर्ट पहन ली थीं।

देशभर में दूध पर किए गए सर्वे, नतीजे आपके होश उड़ा देंगेदेशभर में दूध पर किए गए सर्वे, नतीजे आपके होश उड़ा देंगे

Comments
English summary
Airline Woman passenger wears 2.5 kg clothes to avoid baggage fee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X