क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑनलाइन शॉपिंग से मंगवाए हेल्थ प्रोडेक्ट, पैकेट खोला तो उड़ गए होश

Google Oneindia News

बीजिंग। ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आए दिन अलग-अलग तरह की खबरें आती रहती हैं। कई बार शॉपिंग साइट पर दिए कैटलॉग में दिख रही चीज सामने आने पर वैसी नहीं होती। कभी उनके साइज में गड़बड़ी हो जाती है, तो कभी उनका डिजाइन। कई बार भेजी गई चीजों के बदल पैकिंग में ईंट , साबुन और कई तरह के प्रोडेक्ट निकलते हैं। चीन की एक महिला ने हाल में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हेल्थ सप्लीमेंट प्रोडेक्ट मंगवाया था। लेकिन जो पैकेट उसे डिलीवर किया गया उसनें मरा हुआ मगरमच्छ और छिपकली निकली।

डिब्बे से आ रही थी गंध

डिब्बे से आ रही थी गंध

स्थानीय समाचार पत्र शंघाईस्ट के मुताबिक, चीन के झेजियांग प्रांत के सुचांग में एक झांग नाम की महिला ने ऑनलाइन हेल्थ सप्लीमेंट ऑर्डर किया था। जब उसने प्रोडक्ट को रिसीव किया तो तीन डिब्बों का आकार एक जैसा था, लेकिन चौथे वाले डिब्बे का आकार सामान्य से अधिक बड़ा था। जब उसने चौथे डिब्बे को खोला तो उससे गंद आनी शुरू हो गई। जब उसने पैकेट को पूरा खोला तो महिला के होश उड़ गए। पैकेट में मरा हुआ मगरमच्छ और छिपकली भरे हुए थे।

गलत पते पर पहुंची डिलीवरी

गलत पते पर पहुंची डिलीवरी

इसके बाद महिला और उसके पति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पैकेट खोले तो उसमें उन्हें एक मगरमच्छ और एक छिपकली दिखी। मगरमच्छ ब्रीडिंग फार्म से लाया गया था। उसके उपर क्यूआर कोड का टैग लगा हुआ था। कोड के माध्यम से, पुलिस ने मगरमच्छ के ब्योरे का पता लगाया और उसके कागजात इकट्ठे किए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में मगरमच्छ की फार्मिंग कानूनी है और सियामीज़ मगरमच्छ मांस और चमड़े के लिए उपयोग में लाए जाते हैं।

लंबी डिलीवरी के चलते मर गए जीव

लंबी डिलीवरी के चलते मर गए जीव

शंघाईस्ट की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल जांच में पता चला कि, कोरियर कंपनी ने सरीसृपों को गलत पते पर भेज दिया था। जब दोनों जीवों को भेजा गया था तब वे जीवित थे। लेकिन लंबी डिलीवरी के चलते इन जीवों की मौत हो गई।

<strong>खाने-खिलाने के शौकीन थे अटल जी, इस शहर के 'मंगौड़ों' पर छिड़कते थे जान</strong>खाने-खिलाने के शौकीन थे अटल जी, इस शहर के 'मंगौड़ों' पर छिड़कते थे जान

Comments
English summary
Woman orders health supplements online, opens package to instead find dead crocodile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X