क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍वीमिंग पूल के किनारे बच्‍चे को स्‍तनपान करा रही थी मां, एम्‍यूजमेंट पार्क बाहर से निकाला

Google Oneindia News

टेक्‍सास। अमेरिका के टेक्‍सास में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक महिला को एम्‍यूजमेंट पार्क से महज इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्‍योंकि वो स्‍वीमिंग पूल के किनारे अपने 10 माह के बच्‍चे को स्‍तनपान करा रही थी। घटना के बाद से महिला ने विरोध में एम्यूजमेंट पार्क के बाहर मोर्चा खोल दिया। खबर वायरल होने के बाद काफी संख्‍या में महिलाएं पीड़ित महिला के समर्थन में आ गई हैं और विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

स्‍वीमिंग पूल के किनारे बच्‍चे को स्‍तनपान करा रही थी मां, एम्‍यूजमेंट पार्क बाहर से निकाला

अंग्रेजी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास में रहने वालीं मिस्टी ड्यूरोक्स (32 वर्ष) नामक महिला रविवार को अपने 4 साल के बेटे, एक 10 माह के बेटे और अपने भतीजे के साथ टेक्सास सिटी के नेसलर पार्क फैमिली एक्वाटिक सेंटर गई थीं। ड्यरोक्स ने बताया कि एक्वाटिक सेंटर में पानी में मस्ती करते समय ही उनके 10 माह के बेटे को भूख लगी तो उन्होंने स्वीमिंग पूल के किनारे ही बच्चे को स्तनपान कराना शुरु कर दिया।

Read Also- चीन में तेजी से बढ़ रहा है जिस्‍मफरोशी का धंधा, पड़ोसी मुल्‍कों से लाई जा रही हैं कॉलगर्ल्‍सRead Also- चीन में तेजी से बढ़ रहा है जिस्‍मफरोशी का धंधा, पड़ोसी मुल्‍कों से लाई जा रही हैं कॉलगर्ल्‍स

महिला ने बताया कि इसी बीच स्वीमिंग पूल के किनारे खड़े लाइफगार्ड ने उन्हें पूल किनारे स्तनपान कराने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला इस बात पर लाइफगार्ड से भिड़ गई। इस पर लाइफगार्ड ने मैनेजर को बुला लिया। इससे लाइफगार्ड, मैनेजर और महिला के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच किसी शख्स ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया। महिला ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने भी उन्हें एम्यूजमेंट पार्क से चले जाने को कहा। महिला के अनुसार, इस तरह से एम्यूजमेंट पार्क से जाने से उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

Comments
English summary
Woman kicked out of a city pool for breastfeeding her baby in Texas .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X