क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Viral Video: हवा में हाथ लहराए खुशी से साइकिल चला रही थी महिला, लेकिन एक गलती की वजह से हो गई गिरफ्तार

Google Oneindia News

ईरान। दुनियाभर के देशों में महिलाओं के रहन सहन का तरीका अलग-अलग है। कहीं महिलाएं खुशी से अपनी मर्जी के कपड़े पहनती हैं और अपने फैसले खुद लेती हैं। तो कहीं महिलाओं को सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है, जिसके तहत उन्हें अपने कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा ना करने पर उनकी गिरफ्तारी तक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला ईरान से भी सामने आया है। यहां एक महिला को महज इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वह सड़क पर बिना हिजाब पहने साइकिल दौड़ा रही थी।

हिजाब के अपमान का आरोप लगा

हिजाब के अपमान का आरोप लगा

महिला पर 'इस्लामिक हिजाब के अपमान' का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का साइकिल चलाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वह बिना हिजाब के साइकिल दौड़ाती हुई दिख रही थी। आईआरएनए समाचार एजेंसी को नजफाबाद के गवर्नर मोजताबा राई ने बताया, 'एक इंसान जिसने हाल ही में मानदंडों का उल्लंघन किया है और इस क्षेत्र में इस्लामी हिजाब का अपमान किया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।'

विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने का भी आरोप

विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने का भी आरोप

मोबाइल फोन से महिला का साइकिल चालते हुए किसी ने वीडियो बना लिया था, जो सोमवार को वायरल हो गया। महिला मस्जिद के सामने सिर पर बिना कुछ ढंके साइकिल चला रही थी। वह साइकिल चलाते हुए बार बार हवा में हाथों को लहरा रही थी। आईआरएनए का कहना है कि 'महिला मेन स्कवायर पर बिना हिजाब के साइकिल चला रही थी', वो भी 'बड़ी मस्जिद के सामने'। जिससे नजफाबाद में निवासियों और मौलवियों को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया गया है।

क्या है कानून?

क्या है कानून?

ईरान में 1979 की क्रांति के बाद से लागू इस्लामी कानून के तहत, महिलाओं को हिजाब पहनना होता है, जो सिर और गर्दन सहित बालों को भी ढंके। लेकिन कई महिलाओं ने पिछले दो दशकों से हिजाब में बालों को ढंकना छोड़ दिया है। खासकर तेहरान और अन्य प्रमुख शहरों में। नजरबंद महिला की पहचान का खुलासा किए बिना, नजफाबाद के गवर्नर ने कहा, 'ऐसा करने के पीछे महिला का उद्देश्य क्या था, इसकी जांच की जाएगी।' इसके साथ ही शहर के लोगों ने भी इसका विरोध किया है। साथ ही विरोध रैली भी निकाली है।

US Election 2020: और मुश्किल हुई डोनाल्‍ड ट्रंप की राह, टेक्‍सास में बाइडेन के साथ टाई की स्थितिUS Election 2020: और मुश्किल हुई डोनाल्‍ड ट्रंप की राह, टेक्‍सास में बाइडेन के साथ टाई की स्थिति

Comments
English summary
woman handcuffed by police in iran for cycling without hijab watch viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X