क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अचानक उबर ड्राइवर को आया महिला सवारी का मैसेज- क्या मेरे ब्वायफ्रेंड होने का नाटक कर सकते हो?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका में एक महिला के साथ छेड़खानी और उसे बड़ी समझदारी से उबर ड्राइवर द्वारा बचाए जाने का किस्सा प्रचलित हो गया है। दरअसल यहां एक महिला एक पहचान के ही शख्स के साथ बुरी स्थिति में फंस गई थी। शख्स उसके साथ घर तक जाने को तैयार था लेकिन महिला उसके बर्ताव से असहज हो रही थी। ऐसे में जब उसने उबर ड्राइवर से मदद मांगी तो वह एक जिम्मेदार नागरिक की तरह तुरंत तैयार हो गया।

'क्या आप मेरे ब्वायफ्रेंड होने का नाटक कर सकते हैं?'

'क्या आप मेरे ब्वायफ्रेंड होने का नाटक कर सकते हैं?'

दरअसल महिला कुछ दोस्तों के साथ घूमने गई थी। वहां से लौटते हुए उनमें से एक शख्स जबरदस्ती उसके साथ हो लिया। वह उसके साथ घर तक जाने को तैयार हो गया लेकिन महिला असहज थी। उसने तुरंत कैब बुक की और कैब ड्राइवर को चुपचाप मैसेज किया- आप यहां कितनी देर में पहुंच जाएंगे? क्या आप मेरे ब्वायफ्रेंड होने का नाटक कर सकते हैं? ड्राइवर ब्रैंडन गेल ने पूछा- क्या मतलब है आपका? महिला ने जवाब दिया कि मेरे लिए जरूरी है कि ऐसा दिखे कि आप कोई ड्राइवर नहीं बल्कि मेरे जानने वाले हैं।

तुरंत कार से हटा दिए उबर के सारे स्टिकर

तुरंत कार से हटा दिए उबर के सारे स्टिकर

ब्रैंडन समझ चुके थे कि महिला किसी मुसीबत में है। वे तुरंत अपनी कैब से उतरे और उसपर से उबर के सारे स्टीकर हटा दिए। जैसे ही वे महिला की लोकेशन पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी सवारी महिला एक युवक से साथ खड़ी बात कर रही है। उसने ब्रैंडन को देखते ही कहा- हाय बेबी मैं आती हूं। इसपर ब्रैंडन ने जवाब दिया- जल्दी मैं तड़प रहा हूं। इसके बाद ब्रैंडन ने लड़के की ओर हाथ हिलाया। उसने आधे मन से जवाब दिया।

वहां से बचकर निकले तो महिला ने बताई सारी कहानी

वहां से बचकर निकले तो महिला ने बताई सारी कहानी

ब्रैंडन ने एक फेसबुक पोस्ट में सारा किस्सा सुनाया कि जब वे महिला को लेकर वहां से निकल गए तो उसने उन्हें अपने मुसीबत में पड़ जाने का सारा किस्सा सुनाया। महिला के साथ खड़े युवक का रिकॉर्ड महिलाओं के प्रति बेहद खराब था। दरअसल महिला जब दोस्तों से अलग होकर घर निकल रही थी तो युवक उसके साथ चलने लगा। इसपर महिला ने कहा कि उसकी कार का चाभी खो गई है तो वह उसे अपनी कार में चलने को कहने लगा। इसके बाद महिला के पास उबर ड्राइवर से मदद लेने के सिवा कोई चारा न था।

यह भी पढ़ें- जोमैटो के मामले में उबर ईट्स ने किया सपोर्ट तो क्यों ट्रेंड हुआ #BoycottUberEats

Comments
English summary
woman asked Uber Driver to Pretend To Be her boyfriend to save her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X