क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: चेतावनी देते हुए बोले WHO प्रमुख- 'इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है'

Google Oneindia News

जिनेवा। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक दुनियाभर में वायरस के कारण 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अब तक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 559 है।

Recommended Video

Coronavirus: WHO ने दुनिया को दी चेतावनी, अब इससे भी बुरा वक्त आने वाला है | वनइंडिया हिंदी
इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है: WHO प्रमुख

तो इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है, ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे।

इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है: WHO प्रमुख

भारत की बात करें तो देशभर से अबतक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 2547 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 59 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं आया है।। अब तक देश में कोरोना के 3,86,791 टेस्ट किए गए हैं। गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।

ये हैं राज्यों के नए आंकड़े

देश के कुल राज्यों में संक्रमित मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र में 4,203 दिल्ली 2003, मध्य प्रदेश 1407, गुजरात 1743, तमिलनाडु 1477, राजस्थान 1478, उत्तर प्रदेश 1084, तेलंगाना 844, आंध्र प्रदेश 646, केरल 402, कर्नाटक 390, जम्मू-कश्मीर 350, पश्चिम बंगाल 339, हरियाणा 233, पंजाब 219, बिहार 93, ओडिशा 68, उत्तराखंड 44, हिमाचल प्रदेश 39, छत्तीसगढ़ 36, असम 35, झारखंड 42, चंडीगढ 26, लद्दाख 18, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 15, मेघालय 11, गोवा 7, पुड्डुचेरी 7, मनीपुर 2, त्रिपुरा 2, मिजोरम 1, और अरुणाचल प्रदेश में 1 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है।

यह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: बवीता फोगाट का Tweet- 'उद्धव ठाकरे सरकार कहां सोई हुई है, शर्म आनी चाहिए'यह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: बवीता फोगाट का Tweet- 'उद्धव ठाकरे सरकार कहां सोई हुई है, शर्म आनी चाहिए'

Comments
English summary
Without national unity&global solidarity,trust us,worst is yet ahead of us. It's a virus that many people still don't understand,many countries,very developed,are putting wrong conclusions because they didn't know&got into trouble: Tedros Adhanom Ghebreyesus, WHO Director-General
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X