क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीत ओलंपिक: द. कोरिया से बातचीत को तैयार हुआ उ. कोरिया

शीत ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल के बीच होगी बैठक.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया शीत ओलंपिक पर होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गया है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने दी है.

यह बैठक 9 जनवरी को होनी है. बैठक में फरवरी में दक्षिण कोरिया में होने वाले शीत ओलंपिक में उत्तर कोरियाई एथलीटों के हिस्सा लेने पर चर्चा की जाएगी.

यह बैठक दक्षिण कोरिया के पैनमुनजोम गांव में हो सकती है. सीमा के पास बसे इस गांव को आम तौर पर शांत समझा जाता है और यहां भारी मात्रा में सैन्य बल भी मौजूद रहता है. इस इलाके में दोनों देश पहले भी कुछ ऐतिहासिक बैठकें कर चुके हैं.

विंटर ओलंपिक
Getty Images
विंटर ओलंपिक

दो साल बाद होगी दोनों देशों में बातचीत

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दफ़्तर के एक अधिकारी के अनुसार इस बैठक की प्राथमिकता प्योंगचैंग में होने वाले शीत ओलंपिक पर बात करना ही है.

उन्होंने दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहैप से कहा, ''ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक में दोनों देशों के आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के संबंध में बात हो सकती है.''

दिसंबर 2015 के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी. हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इस बैठक में कौन लोग शामिल होंगे.

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहले ही कह चुके हैं कि विंटर ओलंपिक के लिए होने वाली चर्चा दोनों देशों के बीच जमी बर्फ़ को पिघलाने का काम करेगी.

कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने सकारात्मक कदम उठाते हुए दोनों देशों की साझी सीमा पर टेलीफोन हॉटलाइन दोबारा शुरू कर दी थी.

दक्षिण कोरिया के यूनिफ़िकेशन मंत्रालय के अधिकारियों ने एएफ़पी को बताया कि बैठक के न्योते की स्वीकृति उत्तर कोरिया की तरफ़ से शुक्रवार सुबह फैक्स के ज़रिए भेजी गई.

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया

नए साल में बदले किम के बोल

अपने नए साल के भाषण में किम जोंग-उन ने कहा था कि वे दक्षिण कोरिया के साथ "बातचीत के लिए तैयार हैं और फ़रवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक में 'दल भेजने पर विचार कर रहे हैं."

किम ने दक्षिण कोरिया को सलाह दी थी कि, "दोनों कोरियाई देशों के अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के लिए तुरंत मिलना चाहिए."

किम जोंग के इस बयान का स्वागत करते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा था कि 'वे तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि ओलंपिक खेल दोनों देशों के बीच शांति कायम करने के लिए एक ऐतिहासिक मौक़ा हो सकता है.'

पिछले साल राष्ट्रपति बने मून जे-इन लगातार संबंध सुधारने की बात करते रहे हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Winter Olympics The south Korea ready to talk to north Korea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X