क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या इदलिब की जीत सीरिया की जंग का अंत होगा?

ये प्रांत सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे विद्रोहियों और जिहादी गुटों पर आख़िरी गढ़ है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इदलिब में 29 लाख लोग रहते हैं जिनमें से क़रीब 10 लाख बच्चे हैं. इस शहर के अधिकतर बाशिंदे विद्रोहियों के कब्ज़े वाले अन्य इलाकों से भागकर आए हैं.

जैसे-जैसे सरकार विद्रोहियों के ठिकाने पर जीत हासिल करती गई, वहां के लोग भागकर इदलिब आ गए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

सीरिया की जंग अब अपने आख़िरी दौर में प्रवेश करती दिख रही है. सीरिया और उसका सहयोगी रूस विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इदलिब शहर पर एक बड़े हमले की तैयारी में जुटे हैं.

इदलिब पर जीत कोई आम जीत नहीं होगी.

क्यों है इदलिब इतना ख़ास

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

ये प्रांत सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे विद्रोहियों और जिहादी गुटों पर आख़िरी गढ़ है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इदलिब में 29 लाख लोग रहते हैं जिनमें से क़रीब 10 लाख बच्चे हैं. इस शहर के अधिकतर बाशिंदे विद्रोहियों के कब्ज़े वाले अन्य इलाकों से भागकर आए हैं.

जैसे-जैसे सरकार विद्रोहियों के ठिकाने पर जीत हासिल करती गई, वहां के लोग भागकर इदलिब आ गए.

अगर इदलिब में विद्रोही हारे तो उनके पास सीरिया के भीतर बहुत कम इलाके बचेंगे.

इदलिब में हार उनका अंत साबित हो सकता है.

किसके नियंत्रण में है इदलिब?

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

इस प्रांत पर किसी एक गुट का कब्ज़ा नहीं है. सभी गुटों को मिलाकर यहां करीब 30 हज़ार लड़ाके हैं.

इस वक्त शहर में प्रमुख ताक़त 'हयात तहरीर अल-शम' यानी एचटीएस है. इस जिहादी गुट के तार अल-क़ायदा से जुड़े हैं.

एचटीएस का प्रांत की राजधानी के अलावा तुर्की की सीमा पर स्थित बाब अल-हवा नाम की बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्ज़ा है. संयुक्त राष्ट्र इसे एक आतंकवादी संगठन मानता है. इस संगठन में करीब 10 हज़ार लड़ाके हैं. इनमें से कई विदेशों से यहां जमा हुए हैं.

शहर की दूसरी बड़ी ताक़त है नेशनल लिबरेशन फ़्रंट यानी एनएलएफ़. इस संगठन के सिर पर तुर्की का हाथ है. इसका गठन इसी साल एचटीएस के दबदबे को कम करने के लिए किया गया है.

इस संगठन में अहरार अल-शम और नूर अल-दीन अल-ज़िंकी ब्रिगेड जैसे कई कट्टर इस्लामी गुट शामिल हैं. फ़्री सीरियन आर्मी भी इसी संगठन के बैनर तले लड़ रही है.

सीरियाई सरकार इस वक़्त क्यों कर रही है हमले की तैयारी?

इदलिब की लड़ाई का पलड़ा अब राष्ट्रपति असद की ओर झुकता दिख रहा है. सीरिया के सहयोगी रूस के हवाई हमलों और ईरान समर्थित हज़ारों लड़ाकों की मदद से देश के बाक़ी हिस्सों में विद्रोहियों को उखाड़ फेंका गया है.

सीरिया का गृहयुद्ध
Reuters
सीरिया का गृहयुद्ध

30 अगस्त को सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मुआलेम ने घोषणा की थी कि अब सरकार के निशाने पर इदलिब शहर है. उन्होंने कहा था कि सीरिया इदलिब को आज़ाद करवाने के लिए हर क़ुर्बानी देने को तैयार है.

तुर्की रूस के साथ बातचीत कर चाहता है कि सीरिया इदलिब पर आख़िरी हमला बोलने में जल्दबाज़ी न करे.

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

पहले ही तुर्की में 30 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं. उसे डर है कि उसकी सीमा के क़रीब एक और जंग के कारण एक बार फिर लाखों लोग तुर्की का रूख़ कर सकते हैं.

इदलिब के बाशिंदो का क्या होगा?

ज़बरदस्त सैन्य अभियान से इस प्रांत में भारी तबाही होगी. पहले से ही बेहाल ज़िंदगी जी रहे लाखों लोगों के हालात और बदतर हो जाएंगे. शहर में पहले से ही खाने-पीने के सामान से लेकर दवाओं की किल्लत है.

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि इदलिब पर चढ़ाई से एक मानवीय संकट खड़ा हो सकता है. संस्था का अनुमान है कि युद्ध के कारण क़रीब आठ लाख लोग बेघर हो सकते हैं.

और ये लोग शहर छोड़कर कहां जाएंगे, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है क्योंकि तुर्की ने तो अपनी सीमाएं पहले से ही सील कर दी हैं.

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

क्या इदलिब पर हमला टाला जा सकता है?

सीरिया में यूएन के विशेष दूत स्टाफ़ान डे मिस्तुरा ने रूस, ईरान और तुर्की से जंग में जल्दबाज़ी न करने की अपील की है.

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

उन्होंने दो विकल्प दिए हैं. पहला सियासी बातचीत के लिए थोड़ा वक्त और दिया जाना चाहिए और दूसरा प्रांत में फंसे लोगों को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाने का बंदोबस्त किया जाना चाहिए.

सीरिया का गृहयुद्ध
AFP
सीरिया का गृहयुद्ध

तुर्की चाहता है कि सीरिया और रूस ऑपरेशन स्थगित कर दें. शुक्रवार को तीनों देश मिल रहे हैं ताकि किसी नतीजे तक पहुंचा जा सके.

अमरीका विद्रोहियों का साथ देता आया है और उसने कहा है कि सीरिया की सरकार बर्बरता की हदों को पार कर रही है और इस पर आम लोगों की सुरक्षा करने का भरोसा नहीं किया जा सकता.

bbchindi.com
BBC
bbchindi.com

सीरिया: केमिकल हमले की जगह पहुंचा जांच दल

सीरिया में वो तीन जगहें जहां गिराईं अमरीका ने मिसाइलें?

सीरिया में युद्ध से ऑस्ट्रेलिया की क्यों उड़ी नींद?

सीरिया पर रूसी विदेश मंत्री ने दी गारंटी

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will the victory of Imdal be the end of Syrias war
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X