क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ख़त्म हो जाएगा नवाज़ शरीफ़ का राजनीतिक भविष्य?

एक अहम फ़ैसले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. नावज़ शरीफ़ इस पार्टी के संस्थापक हैं.

बीते साल 28 जुलाई को अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सुनवाई करते हुए उन्हें सार्वजनिक पद पर रहने के लिए अयोग्य क़रार दिया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नवाज़ शरीफ़
AAMIR QURESHI/AFP/Getty Images
नवाज़ शरीफ़

एक अहम फ़ैसले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. नावज़ शरीफ़ इस पार्टी के संस्थापक हैं.

बीते साल 28 जुलाई को अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सुनवाई करते हुए उन्हें सार्वजनिक पद पर रहने के लिए अयोग्य क़रार दिया था.

शरीफ़ को काला धन जमा करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. पनामा लीक्स से जुड़े इस मामले में फ़ैसला आने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

नवाज़ शरीफ़ पार्टी अध्यक्ष पद से भी हटाए गए

पनामा मामले में नवाज़ शरीफ़ की कुर्सी गई

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट
AAMIR QURESHI/AFP/Getty Images
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट

विस्तृत जजमेन्ट में अदालत ने कहा था कि सुनवाई के दौरान नवाज़ से उनकी संपत्ति और आय के स्रोतों के बारे में सवाल किए गए थे जिसके उन्होंने सीधे और स्पष्ट उत्तर नहीं दिए थे. अदालत का कहना था कि देश के संविधान के अनुसार किसी बेईमान व्यक्ति को देश पर शासन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

लेकिन शरीफ़ की पार्टी ने संसद में एक क़ानून पारित किया जिसके आधार पर अदालत में अयोग्य ठहराए गए शरीफ़ को पार्टी के नेतृत्व करने के लिए काबिल बता कर पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. बाद में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने इलेक्टोरल रिफॉर्म क़ानून 2017 नाम के इस क़ानून का विरोध किया था.

विपक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ़ जस्टिस शाकिब निसार ने कहा कि जिस व्यक्ति को किसी भी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य क़रार दिया गया है वो किसी पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकता.

पनामा मामले में नवाज़ शरीफ़ की कुर्सी गई

पाकिस्तानी फ़ौज के इस्लामीकरण का किसे फ़ायदा हुआ?

पकिस्तान में प्रदर्शन
FAROOQ NAEEM/AFP/Getty Images
पकिस्तान में प्रदर्शन

चुनावों में शरीफ़ को मिल सकता है इसका फ़ायदा

अपने छोटे आदेश में चीफ़ जस्टिस ने लिखा कि पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अयोग्य बताए जाने के बाद नवाज़ शरीफ़ के पार्टी अध्यक्ष रहते हुए जो भी क़दम उठाए गए, आदेश दिए गए, दिशानिर्देश जारी किए गए या दस्तावेज़ जारी किए गए उन्हें "क़ानून की नज़र में कभी पारित नहीं किए गए, जारी नहीं किए गए या माने नहीं गए माना जाएगा."

नवाज़ ने हमेशा से ही खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना है कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए उनके ख़िलाफ़ साजिश की जा रही है.

हालांकि जानकार अदालत से ऐसे ही फ़ैसले की ही उम्मीद कर रहे थे लेकिन वो ये भी मानते हैं कि अगले महीने होने वाले सीनेट चुनावों (संसदीय चुनावों) के मद्देनज़र इसका व्यापक असर पड़ सकता है. कईयों को डर है कि इस फ़ैसले के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल तैयार होगा और हो सकता है कि चुनावों की तारीखों को भी पीछे कर दिया जाए.

नवाज़ शरीफ़ के लिए ख़तरे की घंटी सेना का फैसला?

'पाक सेना जवानों का अपमान नहीं करती, चाहे वो भारतीय हो'

सेना प्रमुख के साथ नवाज़ शरीफ़
SS MIRZA/AFP/Getty Images
सेना प्रमुख के साथ नवाज़ शरीफ़

गहरा सकता है राजनीतिक संकट

नवाज़ शरीफ़ के राजनीतिक भविष्य के लिए संसदीय चुनाव ख़ासी अहमियत रखते हैं. संसद के निचले सदन में उनकी पार्टी बहुमत में है.

संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन को पूर्ण बहुमत मिला तो पार्टी क़ानून में ज़रूरी बदलाव कर सकती है ताकि इस साल के आख़िर में होने वाले आम चुनावों से पहले शरीफ़ को सार्वजनिक पद के लिए फिर से योग्य घोषित किया जा सके.

पाक विदेश नीति का पता- अमरीका या सऊदी अरब?

सियासी मैदान में टिक पाएँगे नवाज़ शरीफ़?

नवाज़ शरीफ़
BBC
नवाज़ शरीफ़

विपक्ष का कहना है कि इस फ़ैसले के कारण वो उम्मीदवार भी अमान्य हो गए हैं जिन्हें सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के नवाज़ शरीफ़ ने नॉमिनेट किया है.

लेकिन अदालत के फ़ैसले पर संविधान के जानकारों का मत अलग-अलग हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जब अदालत इस बारे में जो विस्तृत जजमेन्ट जारी करेगी उसमें इस बारे में कुछ अहम बातें हों ताकि इस राजनीतिक संकट से बचा जा सके.

लेकिन क्या इस विस्तृत जजमेन्ट के आने के बाद नवाज़ शरीफ़ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं? इस पर लोगों की राय अलग-अलग है.

अयोग्य ठहराए जाने के बाद से नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी और रजनीतिक उत्तराधिकारी मरियम नवाज़ शरीफ़ लगातार न्यायाधीश और न्यायपालिका की आलोचना कर रहे हैं. दोनों के बीच मौजूद ये फासला अदालक के ताज़ा फ़ैसले के बाद और भी बड़ा हो गया है.

पाकिस्तान में प्रदर्शन
EPA/SHAHZAIB AKBER
पाकिस्तान में प्रदर्शन

गुरुवार को इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अदालत का फ़ैसला सिर्फ़ "नवाज़ शरीफ़" के लिए ही दिया गया है.

उन्होंने कहा, "ये पहले की तरह लिए गए फ़ैसले की तरह है, उन्होंने मुझे देश और पार्टी का नेतृत्व करने से महरूम कर दिया है और अब वो मुझे हमेशा के लिए राजनीति से दूर रखने के लिए रास्ते तलाशने की कोशिश कर रहे हैं."

लेकिन कईयों का मानना है कि न्यायाधीशों और नवाज़ शरीफ़ के बीच के बीच इस ताज़ा टकराव से पार्टी को वोटरों को संगठित करने में मदद मिली है और इस कारण पूर्व प्रधानमंत्री को वोटरों से संवेदना मिल रही है.

'नवाज़ शरीफ़ के जाने के डर से भारत परेशान'

'नवाज़ शरीफ़ को शहीद बनाने का वक़्त नहीं आया है'

विपक्ष को पहुंचेगा फ़ायदा

पार्टी नेतृत्व से अयोग्य क़रार दिए जाने के बाद से नवाज़ शरीफ़ अपने मामले को सार्वजनिक रैलियों में यानी जनता के सामने ले कर गए हैं. और ऐसा लग रहा है कि वो काफ़ी हद तक अपने वोटरों को ये समझाने में सक्षम हो रहे हैं कि उन्हें संस्थागत षडयंत्रों का शिकार बनाया जा रहा है.

पिछले कुछ वक्त में उन्होंने देश के शक्तिशाली प्रतिष्ठानों पर हाथ से सत्ता छीनने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.

इमरान ख़ान
EPA/RAHAT DAR
इमरान ख़ान

राजनीतिक विश्लेषक सोहेल वराइच मानते हैं कि इससे पहले भी राजनेताओं को सार्वजनिक पदों पर रहने के लिए अयोग्य ठहराया गया है. लेकिन ये पहली बार है कि किसी नेता को राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य बताया गया है.

वो कहते हैं, "ये एक नई मिसाल है. अब देखना ये है कि राजनीतिक पर्टियां इस स्थिति से किस का सामना किस तरह करती हैं. ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो नेता की ईमानदारी से संबंधित संविधान की इस व्याख्या को स्वीकार करती हैं या फिर इसमें बदलाव लाने की कोशिश करती हैं."

सोहेल वराइच कहते हैं कि ये फ़ैसला पकिस्तान की राजनीति के लिए एक बड़ा धक्का है और इससे देश में ध्रुवीकरण बढ़ेगा, लेकिन ये बात तय है कि इसका सीधा फ़ायदा पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को पहुंचेगा.

क्या पीएम नवाज़ शरीफ़ को जेल जाना होगा?

संकट क़तर-सऊदी अरब का, फंस गया पाकिस्तान?

पाकिस्तान में प्रदर्शन
REUTERS/Akhtar Soomro
पाकिस्तान में प्रदर्शन

अब आगे नवाज़ शरीफ़ के सामने क्या विकल्प हैं?

क़ानून विशेषज्ञ तारिक महमूद कहते हैं कि नवाज़ शरीफ़ फ़ैसले की समीक्षा की मांग कर सकते हैं लेकिन इसके कारण उन्हें जो राजनीतिक क्षति होनी थी वो हो चुकी है.

वो कहते हैं, "मौजूदा स्थिति में विभिन्न संस्थाओं के बीच जो संबंध हैं वो बुरी तरह प्रभावित हुए है और देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है."

फ़िलहाल देश की दो सबसे ताक़तवर संस्थाओं -न्यायपलिका और सेना के बीच पड़ी दरार को साफ़ देखा जा सकता है लेकिन सोहेल वराइच का मानना ​​है कि नवाज़ शरीफ़ का राजनीतिक जीवनकाल इतनी जल्दी ख़त्म नहीं होगा.

सोहेल वराइच कहते हैं, "वो अभी भी बेहद पॉपुलर हैं और उनसे उनकी लोकप्रियता कोई उनसे नहीं छीन सकता."

"वो कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनावों में उन्हें बहुमत हासिल हो ताकि उनकी पार्टी संविधान की जिस धारा के तहत उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है कि उसे बदलने के लिए नया क़ानून ला सके."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will the political future of Nawaz Sharif end
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X