क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Las Vegas Shootings: अमरीका में बंदूकों का जंगलराज: जानें हमलो से जुडी हुई दस बातें

अमरीका में हथियारों और अपराध से जुड़ी वो बातें जो लास वेगास में हुए हमले के बाद जानना ज़रूरी है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सरकारी अध्ययन के मुताबिक अमरीका में 17 साल से कम की उम्र के करीब 1,300 बच्चे हर साल बंदूकों से घायल होते हैं
BBC
सरकारी अध्ययन के मुताबिक अमरीका में 17 साल से कम की उम्र के करीब 1,300 बच्चे हर साल बंदूकों से घायल होते हैं

Las Vegas में एक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हुए हैं. गोलीबारी करने वाले संदिग्ध हमलावर स्टीफ़न पैडक नामक रिटायर्ड व्यक्ति बताए गए हैं. अमरीका में नागरिकों के पास हथियार रखने का अधिकार है और इस हमले को भी वहां बंदूक रखने की परंपरा से होने वाले नुकसान से जोड़ कर देखा जा रहा है. हम यहां आपको बता रहे हैं अमरीका में व्यक्तिगत बंदूकों और क्राइम से वो जुड़ी वो बातें जो इस हमले के बाद जानना अहम हैं.

कब कब गोलियों से दहला अमरीका

कौन था 58 लोगों की जान लेने वाला स्टीफ़न पैडक?

आख़िर अमरीकियों को बंदूक़ से इतनी मोहब्बत क्यों?

जानें दस बातें

  • 2014 में जब अमरीका की आबादी लगभग 32 करोड़ थी तब वहां पुलिस और नागरिकों के पास मौजूदा हथियारों की संख्या 37 करोड़ थी.
  • 2014 में अमरीका में दर्ज किए गए क़त्ल के 14,249 मामलों में 68 फ़ीसदी यानी 9,675 मामलों में बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था.
  • उसी साल 59 लाख अपराध हुए थे जिनमें से करीब 10 फ़ीसदी यानी 6 लाख मामलों में बंदूक़ों का इस्तेमाल किया गया.
  • अमरीका में 2014 में 56 फ़ीसदी हमले, 30 फ़ीसदी चोरियां, 39 फ़ीसदी बलात्कार और 65 फ़ीसदी हत्याएं रिपोर्ट की गई थीं.
  • 31 फ़ीसदी अमरीकी घरों में 2014 के दौरान हथियार पाया गया. ये संख्या 40 सालों में सबसे कम थी.
  • सरकारी अध्ययन के मुताबिक अमरीका में 17 साल से कम की उम्र के करीब 1,300 बच्चे हर साल बंदूक़ से घायल होते हैं.
  • एक साल में बंदूकों से मारे जाने वाले अमरीकी लोगों की दर प्रति एक लाख पर औसतन 10 है.
  • अमरीका में करीब 55 लाख निजी हथियारों का उत्पादन किया जाता है, इनमें से 95 फ़ीसदी अमरीकी बाज़ार में ही बेचे जाते हैं.
  • अमरीका के 20 फ़ीसदी बंदूक मालिकों के पास ही 65 फ़ीसदी निजी हथियार हैं.
  • यहां किसी व्यक्ति से हथियार ख़रीदने वाले लोगों का न्यायिक रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है.

Las Vegas में हुए हमले से जुड़ी संबंधित ख़बरें

पैडक के पिता एफ़बीआई के वांटेड लिस्ट में

अमरीका: लास वेगास में गोलीबारी, 58 की मौत

तस्वीरें: गोलियां चल रही थीं, लोग गिर रहे थे

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Las Vegas Shootings - It is important to know about arms and crime in America after the attack in Las Vegas.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X