क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्यों Alaska के इस शहर में अगले दो महीने तक नहीं होगा 'सूर्योदय'

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिका के अलास्का में एक ऐसा शहर है, जहां आने वाले दो महीनों तक लोग सूरज की रोशन के लिए तरस जाएंगे। अलास्का के इस छोटे से शहर का नाम है उट्क्वियाग्विक (Utqiagvik)। इस शहर में अब वार्षिक अंधकार का चरण शुरू हो गया है। कुदरत की इस महत्वपूर्ण घटना को 'ध्रुवीय रात' के तौर पर जाना जाता है, जिसकी शुरुआत उट्क्वियाग्विक में हर साल ठंड में होती है। गौरतलब है कि अलास्का उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप का दूरस्थ उत्तरी-पश्चिमी भू-भाग है, जो 3 जनवरी, 1959 को अमेरिका का 49वां राज्य बना।

Why this city of Alaska will not have sunlight for next two months

क्यों होता है ऐसा ?
अलास्का का उट्क्वियाग्विक शहर आर्कटिक सर्किल के उत्तर में है। यह छोटा सा शहर पहले बैरो के नाम से जाना जाता था और अभी भी कुछ अमेरिकी लोग इसे उसी नाम से बुलाना पसंद करते हैं। अब सवाल उठता है कि दो महीने की रात यहां किस वजह से होती है। क्योंकि, यहां 19 नवंबर को जो आखिरी सूर्योदय हुआ, वह अब दो महीने बाद 22 जनवरी को ही होगा। गौरतलब है कि अलास्का के इस शहर में यह प्राकृतिक घटना उस समय हो रही है, जब भारत में पहले अस्ताचलगामी और फिर उगते सूर्य की आराधना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है। वैसे अलास्का के इस शहर में हर साल ठंड के दिनों में यह घटना पृथ्वी की धुरी के झुकाव के चलते होती है। सीएनएन के मौसम वैज्ञानिक एलिसन चिंचार ने कहा है, ' 'ध्रुवीय रात' सामान्य घटना है, जो बैरो और आर्कटिक सर्किल के अंदर के दूसरे शहरों में हर साल जाड़े में होती है। यह ऐसा झुकाव बनाता है कि सूर्य की कोई भी बिंब क्षितिज के ऊपर दिखाई नहीं देती है। '

क्या दो महीनों तक पूर्ण अंधकार रहेगा ?
अब सवाल उठता है कि क्या अगले दो महीनों तक उट्क्वियाग्विक में पूरा अंधेरा छाया रहेगा। चिंचार के मुताबिक कुदरत की इस अद्भुत घटना के बावजूद वहां पूर्ण रूप से अंधकार नहीं रहेगा। दिन के समय में शहर में गोधूलि बेला की तरह का ही उजाला नजर आएगा। चिंचार ने कहा है कि, 'सोचिए कि सूर्योदय से ठीक पहले या उसके ठीक बाद आसमान कैसा दिखाता है। 22 जनवरी तक वह ऐसा ही देखेंगे दिन के कई घंटों तक, जब फिर से वहां नया सबेरा होगा।'

हालांकि, गर्मी के दिनों में उट्क्वियाग्विक के लोगों को ठीक उलट प्राकृतिक घटना से दो-चार पड़ना पड़ता है। तब वहां 24 घंटे तक दिन ही होता है। उस प्राकृतिक घटना को 'ध्रुवीय दिन' कहा जाता है। (तस्वीर सौजन्य: सोशल मीडिया)

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja First Arghya: अस्त होते सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, सामने आई खूबसूरत तस्वीरेंइसे भी पढ़ें- Chhath Puja First Arghya: अस्त होते सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Comments
English summary
Why this city of Alaska will not have sunlight for next two months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X