क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्हाइट हाउस ने ट्रंप की सहायिका को क्यों हटाया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सहायिका को व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया है. उन्होंने ट्रंप के परिवार के बारे में कुछ निजी जानकारी लीक की थी जिसके बाद ये कदम उठाया गया. 29 साल की मेडेलीन वेस्टरहाउट को इस महीने डिनर पर रिपोर्टरों से बात करते देखा गया था जिसके बाद उन्हें इस गुरुवार को अचानक हटा दिया गया. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मेडलीन
Getty Images
मेडलीन

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सहायिका को व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया है. उन्होंने ट्रंप के परिवार के बारे में कुछ निजी जानकारी लीक की थी जिसके बाद ये कदम उठाया गया.

29 साल की मेडेलीन वेस्टरहाउट को इस महीने डिनर पर रिपोर्टरों से बात करते देखा गया था जिसके बाद उन्हें इस गुरुवार को अचानक हटा दिया गया.

सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, वो ड्रिंक्स पर ट्रंप तक अपनी पहुंच की शेखी बघार रही थीं.

मेडेलीन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से उनके साथ काम कर रही थीं.

व्हाइट हाउस ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि मेडेलीन को अब 'अलग कर दी गई कर्मचारी' के रूप में देखा जाएगा और कार्यालय आने से भी रोक दिया जाएगा.

अमरीकी मीडिया के अनुसार, उनका दफ्तर राष्ट्रपति के दफ्तर के ठीक सामने वेस्ट विंग में था.

उन्होंने अगस्त के महीने में न्यूजर्सी के बर्कले हाइट्स होटल में ट्रंप की छुट्टियों के दौरान डिनर करत वक़्त पत्रकारों से अनाधिकारिक टिप्पणियां की थीं.

मेडलीन
Getty Images
मेडलीन

सूत्रों ने सीबीएस को बताया कि वो शराब पी रही थीं और उन्होंने राष्ट्रपति के परिवार के बारे में निजी जानकारी उजागर की थी. उन्होंने कथित तौर पर उन प्रसारकों के बारे में गपशप की थी जो राष्ट्रपति तक पहुंच चाहते थे.

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रंप को इस बातचीत की जानकारी कहां से मिली.

व्हाइट हाउस के कई अधिकारी ट्रंप के प्रति मेडेलीन की वफ़ादारी को लेकर काफ़ी पहले से संदेह जता रहे थे. एक पूर्व अधिकारी ने सीबीएस से कहा, "वो पहले दिन से ही एक जासूस थी. वो राष्ट्रपति के आलोचकों के काम करवाने के लिए उनसे अपनी निकटता का इस्तेमाल करती थीं."

'व्हाइट हाउस' पर छपी दो किताबों के अनुसार, ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मेडेलीन दुखी थीं और उन्हें रोते हुए देखा गया था.

लेकिन इसके बावजूद उन्हें कथित तौर पर 1,45,000 डॉलर वेतन वाला सहायिका का पद मिल गया था.

मेडलीन
Getty Images
मेडलीन

मेडेलीन को अकसर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर की लॉबी में मेहमानों को लाते- ले जाते देखा गया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार उनका एक निजी इंस्टाग्राम पेज है जिस पर वो अपने जीवन और राष्ट्रपति के साथ अपनी यात्राओं के बारे में पोस्ट करती रहती हैं.

मेडलीन
Reuters
मेडलीन

जब वरिष्ठ पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से शिकायत की थी कि उनके समय मांगने के अनुरोध पर जब केलीनेन कॉनवे जैसे प्रमुख सहयोगियों ने नहीं सुना तो ट्रम्प ने कहा था कि उनसे कहा था कि उन्हें मेडेलीन से संपर्क करना चाहिए था.

उन्होंने कहा था, "मेडेलीन ही ऐसी चीज़ों की चाबी है. वही है राज़."

सीबीएस के अनुसार ट्रंप अक्सर उन्हें 'माय ब्यूटी' (मेरी सुंदरी) कहकर बुलाते थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why the White House removed Trump's assistant
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X