क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर तस्वीरों में क्यों खोई हुई हैं ये लड़कियां, क्या है खास बात?

मुर्यू कीनिया की एक युवा फ़ोटोग्राफ़र हैं जिनके इस फ़ोटोवर्क (काम) के मायने बहुत गहरे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
थांडिवे मुर्यू के कैमरे का कमाल
Thandiwe Muriu
थांडिवे मुर्यू के कैमरे का कमाल

फ़ोटोग्राफ़र थांडिवे मुर्यू चाहती हैं कि उनकी मॉडल्स कुछ अलग दिखें, वो अपने बैकग्राउंड में खो जायें, पर तस्वीरों में उनकी मौजूदगी को भी कोई नज़रअंदाज़ ना कर सके.

उनकी फ़ोटो सिरीज़ 'कैमो' देखने वालों की नज़र में एक दृष्टिभ्रम पैदा करती है जिसकी वजह से तस्वीर में खड़ा इंसान बिल्कुल खो जाता है, पर तस्वीर देखते समय आप उसे नज़रअंदाज़ नहीं कर पाते.

मुर्यू कीनिया की एक युवा फ़ोटोग्राफ़र हैं जिनके इस फ़ोटोवर्क (काम) के मायने बहुत गहरे हैं.

रंगीन लिबास में महिला
Thandiwe Muriu
रंगीन लिबास में महिला

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ी पसंद है. मैं पूरा-पूरा दिन यह कर सकती हूँ. लेकिन मुझे लगता है कि वो फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ी ही है, जो यह बता सकती है कि आप कौन हैं और आप किस पृष्ठभूमि से आते हैं. इसी विचार के साथ मैंने कैमो सिरीज़ शुरू की."

दिलचस्प पैटर्न वाले कपड़ों में एक महिला
Thandiwe Muriu
दिलचस्प पैटर्न वाले कपड़ों में एक महिला

ये चमकीले और रंग-बिरंगे कपड़े, अलग किस्म का हेयरस्टाइल, साथ में आँखों पर दिख रहे विचित्र तरह के आइवियर (चश्मे) 30 साल पुरानी संस्कृति का जश्न मनाने का एक आकर्षक तरीका हैं.

लंबे बालों और ख़ूबसूरत लिबास में एक महिला
Thandiwe Muriu
लंबे बालों और ख़ूबसूरत लिबास में एक महिला

मुर्यू कहती हैं कि ये सिरीज़ यह जताने का एक तरीक़ा है कि कैसे मैं अपने बैकग्राउंड और संस्कृति में खो सकती हूँ.

मुर्यू एक पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र हैं जिन्होंने कैमरे की कारीगरी यू-ट्यूब देखकर सीखी. वे कहती हैं कि उन्होंने ख़ुद ही इस विषय की पढ़ाई की. हालांकि, शुरुआती दिनों में उनके पिता ने उनकी इस काम में मदद की थी.

कोक के कैन का चश्मा पहने एक महिला
Thandiwe Muriu
कोक के कैन का चश्मा पहने एक महिला

मुर्यू की तीन बहने हैं. उनका कोई भाई नहीं है और उनके पिता ने अपनी बेटियों को लड़कों की तरह पाला है, ताकि वे अपने समाज की पितृसत्तात्मक सोच में थोड़ा बदलाव देख सकें.

मुर्यू के पिता ने अपनी सभी बेटियों को सारी प्रैक्टिल चीज़ें सिखाईं. जैसे, उन्हें कार के टायर बदलना, बारबेक्यू करना और कैमरा इस्तेमाल करना सिखाया जो कीनिया में पुरुषों के शौक समझे जाते हैं.

एक अंदाज़ ये भी
Thandiwe Muriu
एक अंदाज़ ये भी

मुर्यू के पिता ने अपने बेटी को फ़ोटोग्राफ़ी में करियर बनाने से कभी नहीं रोका. बल्कि शुरुआती दिनों में उसे बढ़ावा दिया.

वे कहती हैं कि फ़ोटोग्राफ़ी उनके लिए विज्ञान और कला का मिश्रण है.

उन्होंने अपनी बहन का मैग्ज़ीन कलेक्शन देखकर ही पेशेवर फ़ोटोग्राफ़ी शुरू की जो कीनिया में मुख्य रूप से लड़कों का पेशा है.

मुर्यू कहती हैं कि वे इस क्षेत्र में बहुत आगे जाना चाहती हैं. इसके लिए वे फ़ोटोग्राफ़रों के एक समूह का हिस्सा भी बनी हैं.

ख़ूबसूरत लिबास में महिला
Thandiwe Muriu
ख़ूबसूरत लिबास में महिला

इसी ग्रुप के एक सीनियर फ़ोटोग्राफ़र के कहने पर मुर्यू ने यह कलात्मक सिरीज़ शुरू की. उनके अनुसार, साल 2015 में कैमो सिरीज़ की शुरुआत हुई थी.

वे बताती हैं, "शुरुआत में बात सिर्फ़ इन ख़ूबसूरत वस्त्रों को पेश करने तक थी. इसके लिए मैंने काली महिलाओं को जानकर चुना. पहली मॉडल जिसके साथ मैंने काम किया, उनके आगे के दाँतों के बीच गैप था जिसे स्थानीय संस्कृति में खूबसूरती का प्रतीक भी माना जाता है. मैं चाहती थी कि मेरी तस्वीरें अगर कोई दस साल की लड़की देखे, तो वो कहे कि ये मैं हूँ."

रंगीन कपड़ों छिपी एक महिला
Thanidwe Muriu
रंगीन कपड़ों छिपी एक महिला

वे बताती हैं कि नैरोबी की दुकानों में फ़ोटोशूट के लिए कपड़े चुनना सबसे दिलचस्प काम था.

वे कहती हैं कि ये नया अफ़्रीका है. नई पीढ़ी जो अपने पुराने प्रिंट्स को पसंद करती है, लेकिन वो उन्हें पुराने ढंग से नहीं, बल्कि नये ढंगों से भी पहनकर देखना चाहती है.

एक अंदाज़ ये भी
Thandiwe Muriu
एक अंदाज़ ये भी

मुर्यू के अनुसार, उनकी ये सिरीज़ अभी पूरी नहीं हुई है.

वे कहती हैं, "मैं अभी और काम करूंगी. मैं अपनी संस्कृति के सभी कपड़े और हेयरस्टाइल अपनी सिरीज़ में संजो लेना चाहती हूँ. इसके लिए अभी और आगे जाना होगा."

(सभी तस्वीरों पर थांडिवे मुर्यू का सर्वाधिकार सुरक्षित है.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
why the girls lost in pictures details of photoshoot
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X