क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया ने क्यों दागे कम दूरी वाले दो बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि ये कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल हैं. अगर इस बात की पुष्टि होती है तो ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. इस परीक्षण के कुछ देर पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तरफ़ से एक बेहद ख़ूबसूरत ख़त मिला है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण
Reuters
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो मिसाइलें एकसाथ दागीं हैं. बीते कुछ सप्ताह में उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई ये पांचवीं मिसाइल है.

दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि ये कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल हैं.

अगर इस बात की पुष्टि होती है तो ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा.

इस परीक्षण के कुछ देर पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तरफ़ से एक बेहद ख़ूबसूरत ख़त मिला है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन, अमरीका-दक्षिण कोरिया के मौजूदा संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर खुश नहीं थे.

इस नए परीक्षण के बारे में हमें क्या पता है?

ये दोनों मिसाइलें दक्षिण हैंमयोंग प्रांत के पूर्वी शहर हमहुंग के पास से दागी गईं और फिर यह पूर्वी कोरियाई प्रायद्वीप के जापान सागर में गिरीं.

इन दोनों मिसाइलों को स्थानीय समयानुसार 05 बजकर 34 मिनट पर और 05 बजकर 50 मिनट पर दागा गया. इन दोनों ने क़रीब चार सौ किलोमीटर दूरी तय की.

दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा है कि ये मिसाइल मैक 6.1 की तुलना में ज़्यादा तेज़ गति के साथ अधिकतम 48 किलोमीटर की ऊंचाई तक गईं.

जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम के बीच मुलाक़ात हुई थी जिसमें परमाणु निरस्त्राीकरण समझौते को दोबारा से शुरू करने की बात हुई थी लेकिन उसके बाद से ही उत्तर कोरिया लगातार एक के बाद एक मिसाइल और रॉकेट का परीक्षण कर रहा है.

किम ने ट्रंप को चिट्ठी में क्या लिखा ?

इस मिसाइल लॉन्च के कुछ वक़्त पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति ने एक पत्र का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि किम ने उन्हें एक बेहद ख़ूबसूरत चिट्ठी लिखी है.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से मुख़ातिब हुए ट्रंप ने कहा कि यह बहुत सकारात्मक चिट्ठी थी.

ट्रंप किम
Getty Images
ट्रंप किम

उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि हम एक बार और मिलेंगे. उन्होंने वाक़ई में तीन पेज की एक ख़ूबसूरत चिट्ठी लिखी है...मतबल मेरा कहना है कि यह शुरू से लेकर अंत तक ख़ूबसूरत है-एक बेहद ख़ूबसूरत चिट्ठी. "

उत्तर कोरिया ने अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर नाराज़गी जताई है.

दक्षिण कोरिया और अमरीका का संयुक्त सैन्य अभ्यास

हालांकि मुख्य सैन्य अभ्यास 11 अगस्त से शुरू होगा लेकिन धीरे-धीरे महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू हो गई हैं.

यह संयुक्त सैन्य अभ्यास मुख्य रूप से कंप्यूटर-सिम्युलेटेड है.

यह सैन्य अभ्यास अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए पिछले अभ्यासों की तुलना में कम महत्वपूर्ण है. पर दूसरी ओर उत्तर कोरिया इसे उकसाने वाली कार्रवाई मान रहा है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why North Korea fired two short-range ballistic missiles
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X