क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम के 'ख़ास आदमी' से क्यों मिले ट्रंप

न्यूक्लियर डिप्लोमैसी की तरफ़ इशारा करता है.

जनरल किम योंग छोल एक पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी हैं जिन्हें किम जोंग उन का दाहिना हाथ कहा जाता है.

अमरीका के साथ उत्तर कोरिया की हालिया बातचीत में जनरल किम मुख्य वार्ताकार के तौर पर सामने आए हैं.

हालांकि विवादों के साथ भी उनका नाता रहा है. साल 2010 में जब वो सैन्य ख़ुफिया प्रमुख थे, तब दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज़ों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड जनरल किम को ही माना जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
किम योंग छोल
EPA
किम योंग छोल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के एक 'ख़ास आदमी' से वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में मुलाकात की है.

ये मुलाकात ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच एक और संभावित बैठक की अटकलें लगाई जा रही हैं.

व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने वाले किम जोंग उन के ख़ास आदमी का नाम किम योंग छोल है जो उत्तर कोरिया के एक शीर्ष वार्ताकार हैं.

ट्रंप और किम जोंग उन की ऐतिहासिक मुलाकात पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी.

तब उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात हुई थी लेकिन तब से अब तक इस दिशा में बहुत मामूली प्रगति हुई है.

किम जोंग उन के साथ ट्रंप
Reuters
किम जोंग उन के साथ ट्रंप

बीबीसी संवाददाता बार्बरा प्लेट अशर का कहना है कि किम योंग छोल का वॉशिंगटन आना एक अच्छा संकेत है जो न्यूक्लियर डिप्लोमैसी की तरफ़ इशारा करता है.

जनरल किम योंग छोल एक पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी हैं जिन्हें किम जोंग उन का दाहिना हाथ कहा जाता है.

अमरीका के साथ उत्तर कोरिया की हालिया बातचीत में जनरल किम मुख्य वार्ताकार के तौर पर सामने आए हैं.

हालांकि विवादों के साथ भी उनका नाता रहा है. साल 2010 में जब वो सैन्य ख़ुफिया प्रमुख थे, तब दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज़ों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड जनरल किम को ही माना जाता है.

ये भी पढ़ें...

उत्तर कोरिया छोड़ चुके हज़ार लोगों का निजी डेटा हुआ लीक

वर्ल्ड बैंक का मेंबर क्यों बनना चाहते हैं किम जोंग उन

एटमी डील पर 'ट्रंप कार्ड' से भड़का उत्तर कोरिया

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why Kim did not get the special man
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X