क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में एक सच्चा मुसलमान ही अच्छा नागरिक क्यों?

  • यहां अच्छा नागरिक होने का मतलब एक सच्चा मुसलमान होना है
  • जो नहीं है उसके लिए जीना आसान नहीं.
  • यहां ईशनिंदा के ख़िलाफ़ काफ़ी कड़ा क़ानून है.

By मोबीन अज़हर - बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ बोलना गैर-कानूनी है
Getty Images
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ बोलना गैर-कानूनी है

पाकिस्तान में नास्तिक होना किसी ख़तरे के कम नहीं है, लेकिन बंद दरवाज़ों के भीतर नास्तिक जुट रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. वे उस मुल्क में कैसे जिएं जहां ख़ुदा के ख़िलाफ़ बोलने पर मौत की सज़ा दी जाती है. यहां ईशनिंदा के ख़िलाफ़ काफ़ी कड़ा क़ानून है.

उमर, जिनका नाम उनके घरवालों ने इस्लाम के सबसे प्रिय ख़लीफ़ा के नाम पर रखा है, ने अपने ख़ानदान द्वारा स्थापित मान्यताओं को मानने से इनकार कर दिया है. वो उस ऑनलाइन ग्रुप के संस्थापक हैं, जो पाकिस्तान में नास्तिकों को एकजुट करने का काम कर रहा है.

घट रही है भारतीयों की 'धर्म में दिलचस्पी'

क्या दुनिया से धर्म ग़ायब हो जाएगा?

उनका नास्तिक होना उन्हें किसी ख़तरे में न डाल दे, इसके लिए वह इंटरनेट पर नक़ली नामों का सहारा ले रहे हैं.

उमर कहते हैं, "सोशल मीडिया पर किसी से जुड़ने से पहले काफ़ी सतर्कता बरतनी पड़ती है."

पाकिस्तान में ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर अल्लाह की निंदा करना किसी नास्तिक के लिए ख़तरे से खाली नहीं है.

देश में हाल ही में लागू किए गए साइबर क़ानून के मुताबिक़, कोई भी व्यक्ति अल्लाह की निंदा ऑनलाइन सोशल मीडिया पर करता है तो उसे सज़ा मिलेगी.

इस क़ानून के मुताबिक़, निजी ग्रुप में भी ऐसा करना ग़ैरक़ानूनी है.

पाकिस्तान की सरकार ने इसको लेकर अख़बारों में विज्ञापन जारी कर आमलोगों से ऐसे किसी तरह की पोस्ट की शिकायत करने की बात कही है.

जून में इस तरह का एक मामला सामने आया, जिसमें तैमूर रज़ा को फांसी की सजा सुनाई गई. तैमुर ने फ़ेसबुक अल्लाह की निंदा की थी.

BBC
BBC
BBC

एक नास्तिक पाकिस्तानी की डायरी

'ज़ाहिर' एक ऑनलाइन कार्यकर्ता हैं, जो सोशल मीडिया पर नास्तिक विचारों का प्रचार-प्रसार करते हैं और देश की राजनीति पर क़रारा प्रहार करते हैं. वो अपनी डायरी में लिखते हैं-

'डियर डायरी, मैं एक साल के भीतर चार ट्विटर अकाउंट बना चुका हूं. चौथा अकाउंट कल रात ब्लॉक कर दिया गया है. इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में जानकारी कितनी अस्पष्ट है , पर मेरी बातें और फ़ोटो सामान्य होती हैं. ऐसा लगता है कि मुझ पर कोई नज़र रख रहा है. हर बार मेरा अकाउंट बंद कर दिया जाता है. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ छोड़ दूं. वो मेरी आवाज़ को शांत करना चाहते हैं.'

पाकिस्तान में नास्तिक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर अल्लाह या भगवान की मौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं.

उमर का मानना है कि पाकिस्तान की सरकार नास्तिक ब्लॉगरों को अपने निशाने पर ले रखा है.

अरब जगत में नास्तिक होना कितना सुरक्षित?

ब्रिटेन में इस्लाम छोड़ने वालों को 'यातनाएं'

उमर आगे कहते हैं, "मेरा एक मित्र धार्मिक कट्टरता के ख़िलाफ़ पर लिखता है. हम दोनों मिलकर एक ऑनलाइन ग्रुप चलाते हैं. मुझे पता चला कि उसे बहुत बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है. एक बार आपको अगवा किया गया तो तो यह मुमकिन है कि आपका शरीर बोरी में भरकर आए."

सोशल मीडिया पर अपने नास्तिक विचार लिखने वाले एक कार्यकर्ता ने बीबीसी को बताया कि इस साल छह लोगों का अपहरण कर लिया गया, जो नास्तिकों के पक्ष और सरकार के ख़िलाफ़ लिखते थे.

उनके मुताबिक़, पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियां न सिर्फ इस्लाम की बुराई करने वालों से दिक़्क़त है बल्कि सरकार की भी निंदा उसे बर्दाश्त नहीं.

उस कार्यकर्ता के मुताबिक़, पाकिस्तान सरकार की नज़र में एक अच्छा नागरिक वही है जो सच्चा मुसलमान है.

BBC
BBC
BBC

नास्तिकों की बढ़ती संख्या

नास्तिकों के ऑनलाइन ग्रुप के एक और संस्थापक सदस्य हमजा (काल्पनिक नाम) अपने डायरी में लिखते हैं-

'डियर डायरी, मुझे 28 दिनों के लिए अपहरण कर लिया गया था. लोग इसे एक गिरफ्तारी के तौर पर देखते हैं, पर मैं ऐसा नहीं मानता. पहले 8 दिनों तक मुझे काफ़ी परेशान किया गया. फिर 20 दिनों तक मेरे साथ हिंसा हुई. मेरा शरीर काला पड़ गया था. अपहरणकर्ताओं ने मुझे धमकी दी कि अगर धर्म या फिर राजनीति पर आगे से कुछ लिखा तो ठीक नहीं होगा. अगर मीडिया से इस बारे में कुछ बताया तो मेरे पूरे परिवार को निशाने पर ले लिया जा ए गा.'

पाकिस्तान अपनी आज़ादी का 70वां साल मना रहा है. 1956 के बाद से यह इस्लामिक गणतंत्र है. कुछ नास्तिकों को मानना है कि इस्लामिक मान्यताएं अब लोगों के सार्वजनिक जीवन में भी दिखने लगी हैं. सऊदी अरब जैसी वेशभूषा को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है.

लेकिन पाकिस्तान के नास्तिक गुप्त स्थानों पर मिल रहे हैं. वे बैठके कर रहे हैं. इन बैठकों में उन्हें ही शामिल किया जाता है जिन पर पूरा भरोसा होता है और ग्रुप का सदस्य होता है.

लाहौर में यह मिलना-जुलना हो रहा है. वे सुरक्षित इमारतों और निजी घरों में बातचीत कर रहे हैं. इन बैठकों में शामिल होने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'हमलोग गुप्त मुलाकात कर रहे हैं. यहां हमलोग खुलकर बातें करते हैं. हमलोग एक दूसरे की ख़ैर भी पूछते हैं. यहां हमलोग बनावटी न होकर, वह होते हैं जो हमारे अंदर है.'

इन बैठकों में न सिर्फ़ शहर के अमीर नास्तिक शामिल हो रहे हैं, बल्कि गांवों के भी लोग पहुंच रहे हैं.

डायरी
BBC
डायरी

'मां को लगा किसी ने जादू टोना किया है'

पंजाब विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट हुए एक नास्तिक सोहैब (काल्पनिक नाम) अपनी डायरी में लिखते हैं-

डियर डायरी, आज दोपहर मेरी एक पहचान की दोस्त मुझसे मिली और पूछा, 'मैं तुमझे डिबेट करना चाहती हूं. मैंने सुना है कि तुम नास्तिक हो.' उसने यह भी पूछा कि आख़िर मेरे अंदर नैतिकता आती कहां से है. वह मानती है कि नैतिकता धर्म सिखाता है. इसके बाद मैंने अपने सभी दोस्तों को मैसेज किया. मैंने उनसे अपील की कि मुझे नास्तिक कहना बंद करें. मैं मरना नहीं चाहता.

पांच वक़्त का नमाज़ी जफ़र, गांव के मस्जिद में अपनी सेवा दिया करते थे. उनकी नौकरी एक आइटी कंपनी में लगी और वो अपने परिवार को छोड़कर बाहर चले गए. इसके बाद धर्म के प्रति उनके विचार बदल गए.

वो बताते हैं कि जब वे घर लौटे तो उनकी मां ने इस बदलाव को महसूस किया. उन्हें लगा कि उन पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है. उनकी मां ने उन्हें मंत्र पढ़ा हुआ पानी पिलाया और कुछ खाने को भी दिया, जिससे वो पहले जैसा हो जाएं.

पाकिस्तान
Getty Images
पाकिस्तान

पाकिस्तान में धर्म और सेना पवित्र

ईद के दिन वह अपने पूरे परिवार के साथ मस्जिद गए. किसी को शक न हो कि वो नास्तिकता की राह पर चल पड़े हैं, उनका परिवार उन्हें किसी भी धार्मिक कार्य को करने के लिए ज़ोर नहीं देते.

पाकिस्तान के पत्रकार खालदन शाहिद का मानना है कि ऑनलाइन मीडिया पर लिखने वाले नास्तिकों का अपहरण किया जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे धर्म और सरकार को सीधे चुनौती दे रहे हैं.

खालदन कहते हैं कि पाकिस्तान में दो चीजें पवित्र मानी जाती है, पहली सेना है और दूसरा धर्म. इनके ख़िलाफ़ बोलना सरकार को मंज़ूर नहीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is a true Muslim a good citizen in Pakistan?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X