क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वजाइना को हाइलाइट करने का चलन क्यों बढ़ रहा है?

  • आख़िर वजाइना या उसके आसपास की स्किन को हाइलाइट करने की ज़रूरत क्या है?
  • वजाइना में कसाव के लिए अब एक नई चीज़ भी चलन में आ रही है.
  • डेनमार्क की एक ब्यूटी लाइन की ओर से 'वेरी वी ल्यूमिनाइज़र' नाम से इसे लॉन्च किया गया है.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पुरानी यादों की बात करते हुए हमारे माता-पिता चांद पर इंसान के पहले क़दम और बर्लिन की दीवार के गिरने जैसी घटनाएं बताते हैं लेकिन नई पीढ़ी के पास क्या है?

क्या आपने कभी सोचा है कि आने वाली पीढ़ियों को हम आप अपने मौजूदा समय के बारे में क्या बताएंगे? वैसे, आप चाहें तो वजाइना हाइलाइटर की लॉन्चिंग को इसमें शामिल कर सकते हैं.

वजाइना में कसाव के लिए स्टिक्स और ग्लिटर कैप्सूल के बाद अब एक नई चीज़ भी चलन में आ रही है.

डेनमार्क की एक ब्यूटी लाइन की ओर से 'वेरी वी ल्यूमिनाइज़र' नाम से इसे लॉन्च किया गया है.

सेक्स के दौरान वजाइना में ग्लिटर कैप्सूल ख़तरनाक

वजाइना की सर्जरी का क्यों बढ़ रहा है चलन?

इस ल्यूमिनाइज़र को त्वचा की देखभाल के फ़ायदों को गिनाते हुए 'स्पेशल हाइलाइटिंग क्रीम' के तौर पर बेचा जा रहा है.

काले धब्बों से मुक्ति?

ग्लिटर कैप्सुल
Getty Images
ग्लिटर कैप्सुल

दावा किया जा रहा है कि इस क्रीम में मौजूद विटामिन ई आपके 'वी' एरिया पर 'काले धब्बे पड़ने से रोकता है'. इसके अलावा इसे तैयार करने के लिए इसमें ड्रिंक्स बनाने के काम आने वाला एक फूल भी होता है जिससे 'त्वचा मुलायम और खूबसूरत होती है' और इससे ख़ास जगह का रंग भी निखरता है.

इस हाइलाइटर को मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों ने बताया कि 'वी' एरिया का मतलब बिकिनी लाइन और उसके आसपास की त्वचा से है.

उनका कहना है कि यह प्रोडक्ट महिलाओं को हर तरह से बेहतर महसूस कराने के लिए लाया गया है. इससे उन्हें असहजता से निपटने में भी आसानी मिलती है.

हालांकि यह भी सवाल उठता है कि आखिर वजाइना या उसके आसपास की स्किन को हाइलाइट करने की ज़रूरत क्या है और इसके दुष्परिणाम क्या हैं?

रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस की प्रवक्ता डॉ. वैनेला मैके ने बताया, ''कॉस्मेटिक्स, परफ़्यूम वाली साबुन, जेल और एंटीसेप्टिक के इस्तेमाल से बचने का यह अच्छा आइडिया है. क्योंकि ये सारी चीजें बैक्टीरिया के बैलेंस को बिगाड़ सकती हैं और जलन भी पैदा करती हैं.''

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is the trend of highlighting Wajina growing.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X