क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक ने किया दावा, ताशंकद में चीन ने किया एनएसजी में उसका समर्थन

Google Oneindia News

ताशकंद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच चुके हैं और अब से थोड़ी ही देर में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगें। पीएम मोदी, जिनपिंग के साथ भारत की न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप
(एनएसजी) में सदस्यता पर जिनपिंग से कुछ बात करते, उससे पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की ओर से अजीबो-गरीबों बयान आ गया है।

mamnoon-hussain-china-pakistan-nsg-tashkent

<strong>पढ़ें-एनएसजी में भारत को रोकने के लिए पाक के अजब-गजब दावे</strong>पढ़ें-एनएसजी में भारत को रोकने के लिए पाक के अजब-गजब दावे

चीन ने दिया समर्थन और हुसैन ने धन्यवाद!

हुसैन ने ताशकंद में शंघाई सम्मेलन से अलग जिनपिंग से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने दावा किया कि चीन, एनएसजी में पाकिस्तान की सदस्यता का समर्थन कर रहा है।

हुसैन ने चीन को इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया। पाक के न्यूज चैनल जीओ टीवी को दिए एक इंटरव्यू में हुसैन ने कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्यता मिलने से एक असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाएगी।

<strong>पढ़ें-मोदी और जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीन का रवैया नरम </strong>पढ़ें-मोदी और जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीन का रवैया नरम

बयान पर हैरानी

हुसैन ने कहा कि एनएसजी में पाक को मिला चीन का समर्थन दोनों देशों के बीच मुश्किलों के बीच कायम दोस्ती की एक मिसाल है।

आपको बता दें कि इससे पहले चीन के आधिकारिक न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स की ओर से कहा गया था चीन ने भारत और पाक दोनों के लिए ही एनएसजी सदस्यता का विरोध किया है। अगर इसके बाद हुसैन का बयान देखें तो काफी हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है।

<strong>पढ़ें-अमेरिका की अपील एनएसजी के लिए हो भारत का समर्थन</strong>पढ़ें-अमेरिका की अपील एनएसजी के लिए हो भारत का समर्थन

चीन हमेशा से ही यह बात कहता आया है कि किसी भी नॉन-एनपीटी सदस्य को एनएसजी की सदस्यता नहीं मिल सकती है। चीन ने यहां तक कहा कि इस नियम को अमेरिका की ओर से ही लागू किया गया था।

क्या हो रहा है सियोल में

इस बीच दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भी काफी हलचल है। यहां पर 24 जून यानी शुक्रवार को एनएसजी के सदस्य देशों की मीटिंग होगी जिसमें भारत और पाक की ओर से आए आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

<strong>पढ़ें-भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्‍तान की नई साजिश</strong>पढ़ें-भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्‍तान की नई साजिश

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की ताशकंद में मुलाकात के बाद चीन की वास्तविक स्थिति इस मुद्दे पर पता लग सकेगी।

भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर पहले से ही सियोल में मौजूद हैं जो कि भारत की ओर से सभी तरह की कोशिशों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

Comments
English summary
A statement by Pakistan President, Mamnoon Hussain thanking China support for Islamabad's bid to enter the NSG is quite surprising. Hussain met with Chinese president, Xi Jinping at Tashkent on the sidelines of the SCO summit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X