क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिल गेट्स से मोदी को मिलने वाले अवॉर्ड पर आपत्ति क्यों

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को कई वैश्विक अवॉर्ड मिल चुके हैं. एक और अवॉर्ड मिलने जा रहा है और इस पर काफ़ी विवाद हो रहा है. बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पीएम मोदी को 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' देने की घोषणा की है. लेकिन इस घोषणा के बाद जाने-माने वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की कड़ी आलोचना की है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी
PTI
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को कई वैश्विक अवॉर्ड मिल चुके हैं. एक और अवॉर्ड मिलने जा रहा है और इस पर काफ़ी विवाद हो रहा है.

बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पीएम मोदी को 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' देने की घोषणा की है. लेकिन इस घोषणा के बाद जाने-माने वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की कड़ी आलोचना की है.

फाउंडेशन 24 सितंबर को चौथे वार्षिक गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेगा.

यह अवॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान को लेकर है.

सरकार का दावा है कि इस कार्यक्रम के ज़रिए देश भर में लाखों शौचालयों का निर्माण किया गया और स्वच्छता के प्रति लोगों में व्यापक जागरूकता आई.

लेकिन मोदी को अवार्ड देने की घोषणा के बाद से गेट्स फाउंडेशन की आलोचना हो रही है.

1976 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मेरिड मैग्वेइर ने गेट्स फाउंडेशन को लिखे अपने पत्र में लिखा, "हमें यह जान कर बहुत हैरानी हुई है कि बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इस महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पुरस्कार देगा. नरेंद्र मोदी के राज में भारत ख़तरनाक और घातक अव्यवस्था की तरफ बढ़ा है जिसकी वजह से मानवाधिकार और लोकतंत्र लगातार कमज़ोर हुए हैं. यह हमें ख़ास तौर पर परेशान कर रहा है क्योंकि आपके फाउंडेशन का घोषित मिशन जीवन को संरक्षित करना और असमानता से लड़ना है."

इस पत्र में उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों (ख़ास कर मुसलमानों, ईसाइयों और दलितों) पर बढ़े हमले, असम और कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघनों के बारे में बताते हुए फाउंडेशन से प्रधानमंत्री मोदी को पुरस्कार दिए जाने पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है.

इस सम्मान की घोषणा के समय को लेकर भी आलोचना हो रही है. इस वक़्त असम और जम्मू-कश्मीर मे मोदी सरकार ने विवादित फ़ैसले लिए हैं, जिसकी आलोचना हो रही है.

जम्मू-कश्मीर में पाँच अगस्त के बाद से हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. कश्मीर में कई ज़रूरी सेवाएं आज भी बाधित हैं. कश्मीर में भारत सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लग रहे हैं.

नरेंद्र मोदी को दिया जाने वाला यह अवॉर्ड उन्हें दुनिया भर से मिले अवॉर्डों में सबसे नया है.

बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
Reuters
बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

मंगलवार को समाज सेवा से जुड़े दक्षिण एशियाई अमरीकियों के एक समूह ने गेट्स फाउंडेशन को एक खुला पत्र लिखा है.

इस ख़त में कथित मानवाधिकार के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुरस्कार देने की आलोचना की गई है.

इस पत्र में लिखा गया, "बीते एक महीने से अधिक समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 80 लाख लोगों को नज़रबंद कर रखा है. बाहरी दुनिया से वहां संचार सुविधाएं और मीडिया कवरेज बंद हैं. वहां बच्चों समेत हज़ारों लोगों को हिरासत में लिया गया है."

घाटी में तैनात भारतीय सेना
Getty Images
घाटी में तैनात भारतीय सेना

इसमें लिखा गया है, "भारतीय सुरक्षाकर्मियों के स्थानीय लोगों को पीटने, यातना और एक छोटे बच्चे की हत्या तक की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं."

"यह पुरस्कार भारत सरकार के मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अनदेखी और चुप्पी साधने को दर्शाएगा."

Assam, NRC
Getty Images
Assam, NRC

जब से मोदी सत्ता में आए हैं उन्हें दुनिया के कई देशों से पुरस्कार मिले हैं.

मोदी को फिलिप कोटलर राष्ट्रपति पुरस्कार "लोकतंत्र और आर्थिक विकास को नया जीवन देने" के लिए, तो वहीं सोल शांति पुरस्कार "ग़रीब और अमीर के बीच सामाजिक और आर्थिक विषमताओं को कम करने" के लिए दिया गया.

दक्षिण कोरिया यानी सोल के इस सम्मान की भी आलोचना हुई क्योंकि अर्थव्यवस्था के जानकार नोटबंदी समेत मोदी की कई आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

मोदी को चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ अवार्ड
PIB
मोदी को चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ अवार्ड

बीते वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने मोदी को चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार से नवाजा था. तब भी इसकी यह कहते हुए आलोचना हुई थी कि जहां उनके ग्रीन लाइट प्रोजेक्ट से बड़े स्तर पर जंगलों की कटाई का ख़तरा है वहीं उन्होंने भारत की राजधानी नई दिल्ली को धरती का सबसे प्रदूषित शहर बनने दिया.

इतना ही नहीं मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी भारत में बहुत आलोचना हुई है.

मोदी सरकार कहती है कि इस योजना में अब तक 90 फ़ीसदी भारतीयों को स्वच्छ शौचालय मुहैया करवाया जा चुका है.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और इस योजना का गहन अध्ययन करने वाले एक पुस्तक "ह्वेयर इंडिया गोज़" के मुताबिक़ इस योजना के तहत बने कई शौचालयों का इस्तेमाल इसलिए नहीं हो पा रहा क्योंकि पानी की उपलब्धता कम है.''

बिल गेट्स
AFP
बिल गेट्स

बिल गेट्स ने क्या कहा?

बिल गेट्स ने अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार क्यों दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन से पहले भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों के पास शौचालय नहीं थे और अब उनमें से अधिकांश इसके दायरे में आ गए हैं. अभी भी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन भारत में मोदी के स्वच्छता अभियान के प्रभाव दिख रहे हैं."

फाउंडेशन ने बयान में कहा, "स्वच्छ भारत मिशन दुनिया भर के अन्य देशों के लिए एक उदाहरण के तौर पर काम कर सकता है, जिन्हें दुनिया भर में ग़रीब लोगों के लिए स्वच्छता में सुधार करने की तत्काल ज़रूरत है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is objection to the award received by Modi from Bill Gates
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X