क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने क्यों जारी किया जाधव का वीडियो?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी वीडियो को बताया पाकिस्तान का प्रोपगैंडा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान ने फांसी की सज़ा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो में जाधव को ये कहते सुना जा सकता है कि वो ख़ुद से मुलाक़ात करने आईं अपनी मां और पत्नी की आंखों में 'डर' देख सकते थे. उन्होंने अपनी मां और पत्नी के साथ आए भारतीय अधिकारी पर उन दोनों के साथ 'खराब तरह से पेश आने' का आरोप भी लगाया.

भारत ने इस वीडियो को पाकिस्तान का 'प्रोपगैंडा' बताते हुए खारिज कर दिया है.

पाकिस्तान ने मार्च 2016 में कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया था. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते साल अप्रैल में उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई थी. बीते साल मई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने भारत की अपील पर इस सज़ा पर रोक लगा दी थी.

इस अंदाज़ में मिले कुलभूषण जाधव अपनी मां और पत्नी से

नज़रिया: 'कुलभूषण जाधव का ज़िंदा रहना ही पाकिस्तान के हक़ में'

मुलाक़ात के बाद उठे सवाल

कुलभूषण जाधव की मां अवंती और पत्नी ने बीती 25 दिसंबर को उनसे इस्लामाबाद में मुलाक़ात की थी.

तब पाकिस्तान ने कहा था कि ये मुलाकात इंसानियत के आधार पर कराई गई. उस मुलाक़ात के बाद भी जाधव का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते नज़र आ रहे थे.

लेकिन इसके बाद भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के 'मानवाधिकारों का बार-बार उल्लंघन' किया गया.

भारत ने जाधव के सकुशल होने को लेकर भी सवाल उठाए थे.

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेकहा था, "एक मां की अपने बेटे से और पत्नी की अपने पति से मुलाकात को पाकिस्तान ने प्रोपगैंडा में बदल दिया."

वीडियो में क्या कह रहे हैं जाधव?

पाकिस्तान ने गुरुवार को जो वीडियो जारी किया उसमें जाधव ये दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो 'भारतीय नौसेना के कमीशन्ड अधिकारी हैं' और उनका कमीशन 'अभी पूरा नहीं हुआ है'.

जाधव को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी मां और पत्नी के साथ आए राजनयिक उन पर 'चीख' रहे थे.

"ये एक सकारात्मक भाव था जिससे वो खुश महसूस करें, मैं खुश हो सकूं और वहीं बाहर खड़ा एक व्यक्ति था जो उन पर चीख रहा था."

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो को खारिज करते हुए कहा, "पाकिस्तान जबरन दिलाए गए बयान के वीडियो जारी करने का अभ्यास बरकार रखे हुए है."

बीबीसी उर्दू संवाददाता हारून रशीद का आकलन-

इस वीडियो को जारी करने के दो कारण हो सकते हैं.

एक तो ये कि शायद पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें मजबूर किया हो कि वो इस तरह का बयान दें क्योंकि पाकिस्तान में जो उनके परिवार के साथ हुआ और जो भारत ने भी आरोप लगाए कि उनके साथ सही बर्ताव नहीं हुआ तो ये उसके जवाब की कोशिश भी हो सकती है.

दूसरा कारण ये है कि हो सकता है कि ख़ुद कुलभूषण चाह रहे हों कि उनकी मां ने उन्हें जो बताया और हालात की जानकारी हुई, उसके बाद वो ख़ुद ऐसी बात करना चाह रहे हों.

ये बात पाकिस्तान सरकार के फायदे में जाती है तो उन्होंने एक और वीडियो जारी कर दिया.

'सरबजीत की पत्नी की बिंदी उतारी थी, सिंदूर मिटाया था'

कुलभूषण जाधव के समर्थन में प्रदर्शन
EPA
कुलभूषण जाधव के समर्थन में प्रदर्शन

पिछले दो वीडियो और इस वीडियो में मुझे जो एक फर्क नज़र आया कि इसमें ये ख़ुद बोल रहे हैं. मतलब कोई पढ़ा पढ़ाया स्क्रिप्ट नहीं था. वो ख़ुद बोल रहे थे और कोई उनको रिकॉर्ड कर रहा था.

अब ये देखना होगा कि इन दोनों में से कौन सा कारण था जो इतनी जल्दी दोबारा उनका वीडियो जारी किया गया.

ऐसा लगता नहीं है कि ऐसे वीडियो जारी करने से पाकिस्तान को कोई फायदा हो. उनके जितने ज्यादा वीडियो सामने आएंगे, उनकी अहमियत उतनी ही कम होती जाएगी.

लेकिन कुलभूषण जाधव की अपने परिवार के साथ मुलाक़ात के बाद जो विवाद सामने आए पाकिस्तान ने शायद उनका जवाब देने की कोशिश की है.

मुझे नहीं लगता है कि इसके बाद जल्दी ही उनका कोई और वीडियो सामने आएगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is Jadhavs video released by Pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X