क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो बांग्‍लादेश है आर्मी चीफ के बीजिंग और रक्षा मंत्री के ढाका जाने की वजह!

इंडियन आर्मी प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग पहुंचे चीन तो रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर बांग्‍लादेश जाने की तैयारी। बांग्‍लादेश और चीन की बढ़ती करीबियों ने भारत को किया है परेशान।

Google Oneindia News

बीजिंग। इंडियन आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग चार दिनों के चीन दौरे पर सोमवार को राजधानी बीजिंग पहुंचे। उनसे अलग रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर बांग्‍लादेश जाने के लिए सूटकेस पैक करने में बिजी हैं। आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो आर्मी चीफ जनरल सुहाग को बीजिंग तो रक्षा मंत्री पार्रिकर को ढाका दौड़ना पड़ रहा है।

army-chief-defence-minister.jpg

पढ़ें-कैसे अब कश्‍मीर बन गया चीन के लिए भी एक विवाद पढ़ें-कैसे अब कश्‍मीर बन गया चीन के लिए भी एक विवाद

चीनी सेना के ऑफिसर्स से मुलाकात

आर्मी चीफ जनरल सुहाग ने सोमवार को चीन की सेना पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी के कई सीनियर ऑफिसर्स से मुलाकात की।

इनमें सबसे खास है जनरल ज्‍यू क्‍लीयांग के साथ मुलाकात। बताया जा रहा है कि जनरल सुहाग चीन के साथ सीमा विवाद पर वार्ता करने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं।

बीजिंग में भारतीय दूतावास की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की इच्‍छा जताई और सीमा पर शांति बरकरार रखने की जरूरत पर भी बल दिया।

जनरल दलबीर को चीन की सेना के कमांडर जनरल ली ज्‍यूछेंग की अगुवाई वाले दल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

पढ़ें-क्‍वेटा में होता है आतंकी हमला तो क्‍यों बढ़ जाता है चीन का बीपीपढ़ें-क्‍वेटा में होता है आतंकी हमला तो क्‍यों बढ़ जाता है चीन का बीपी

पीओके में चीन के प्रोजेक्‍ट्स

विशेषज्ञ मानते हैं कि जनरल सिंह चीन आए हैं तो उनके पास पाकिस्‍तान की ओर से बढ़ती आतंकी वारदात और पाकिस्‍तान सेना की ओर से नॉन स्‍टेट एक्‍टर्स या आतंकियों को भारत के खिलाफ प्रयोग करने जैसे मुद्दों पर चर्चा का एक रणनीतिक प्‍लान है।

जनरल सिंह का चीन दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब भारत का चीन और पाकिस्‍तान के साथ सीमा विवाद और तनाव काफी बढ़ चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन पीओके या पाक अधिकृत कश्‍मीर में सड़क और दूसरे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स में तेजी ला रहा है।

भारत को इस बात पर खासा ऐतराज है कि चीन पीओके में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है क्‍योंकि भारत इस पर अपना अधिकार जताया आया है।

पढ़ें-क्‍यों ओबामा ने पाक को फटकारा और भारत की पीठ थपथपाईपढ़ें-क्‍यों ओबामा ने पाक को फटकारा और भारत की पीठ थपथपाई

बांग्‍लादेश के साथ चीन की डील

वहीं यह भी हकीकत है कि चीन और बांग्‍लादेश की नजदीकियां भी अब छिपी नहीं है। चीन ने पिछले दिनों बांग्‍लादेश के साथ 24 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी दी है।

चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग पिछले 30 वर्षों में पहले ऐसे राष्‍ट्रपति बने जिन्‍होंने चीन का दौरा किया और इसी दौरे पर उन्‍होंने 24 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी दी।

पढ़ें-अमेरिका में फ्लिन का आना मतलब पाकिस्‍तान के बुरे दिन!पढ़ें-अमेरिका में फ्लिन का आना मतलब पाकिस्‍तान के बुरे दिन!

दो पनडुब्बियों के लिए 203 मिलियन डॉलर

इसके अलावा बांग्‍लादेश ने करीब छह दिन पहले चीन के साथ 203 मिलियन डॉलर की डील साइन की है। बांग्‍लादेश ने यह रकम चीन के साथ हुई दो पनडुब्बियों की डील के लिए दी है।

चीन और बांग्‍लादेश के बीच अब आर्थिक और रक्षा संबंध धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं। बांग्‍लादेश को यह पनडुब्बियां अगले वर्ष तक मिल जाएंगी।

पढ़ें-अरुणाचल के मेचुका में सी-17 और चीन के लिए बढ़ी चुनौतियांपढ़ें-अरुणाचल के मेचुका में सी-17 और चीन के लिए बढ़ी चुनौतियां

30 नवंबर को ढाका जाएंगे रक्षा मंत्री

वहीं भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने सोमवार को मुंबई में कहा था कि बांग्‍लादेश का उनका दौरा पूर्व-नियोजित था। आर्मी चीफ जनरल सुहाग 24 नवंबर को देश लौटेंगे और फिर चार दिनों बाद रक्षा मंत्री पार्रिकर ढाका रवाना होंगे।

कहीं न कहीं पाकिस्‍तान और चीन के मजबूत संबंधों के बाद अब भारत को यह चिंता भी सताने लगी है कि अगर कहीं चीन और बांग्‍लादेश के संबंधों में मजबूती आ गई तो फिर वह अकेला पड़ सकता है।

Comments
English summary
Indian Army Chief General Dalbir Singh Suhag is in China. He is on his four day visit to China and has met China's People's Liberation Army Gen. Xu Qiliang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X