क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़्रांस के लोग अपराधियों को इतना पसंद क्यों करते हैं

फ़ैद ने हीट फ़िल्म डीवीडी पर 100 बार देखी थी और सीखा था कि हथियारबंद कैश वाली गाड़ी पर कैसे हमला किया जा सकता है.

ला मोंद अख़बार में उनकी साइकोलॉजिकल रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है, "डकैती ऐसे डाली गई मानो वो किसी फ़िल्म का असली सीन हो. वह अपने स्क्रीनप्ले के हिसाब से अभिनय कर रहे थे."

और फ्रांस के लोग तो वैसे भी अच्छी फ़िल्मों को पसंद करने के लिए जाने जाते हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रेदुअन फ़ैद
EPA
रेदुअन फ़ैद

रेदुअन फ़ैद फ़्रांस के एक ऐसे अपराधी हैं जिन्हें एक नाक़ाम लूट की कोशिश में 25 साल की सज़ा मिली थी.

जब एक जुलाई को वो जेल से भागे तो फ़्रांस के लोग एक अपराधी के भागने का जश्न मनाते नज़र आए.

अभिनेत्री बिएट्रिस डेल ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "पूरा फ़्रांस आपके साथ है. मैं डांस करके घंटों तक इसका जश्न मनाऊंगी."

2013 में जेल तोड़ने के बाद से रेदुअन फैद इंटरपोल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं
AFP
2013 में जेल तोड़ने के बाद से रेदुअन फैद इंटरपोल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं

फ़्रांस के लोगों में गैंगस्टर्स को लेकर ख़ासा रोमांच रहता है. ख़ासकर उन्हें लेकर जो जेल से भाग निकलते हैं.

जिन गैंगस्टर्स के पास इस तरह के कई क़िस्से हों और वो उन कहानियों पर अपनी क़िताब लिख दें तो फिर कहना ही क्या. वो टीवी सेलेब्रिटी बन जाते हैं.

रेदुअन फ़ैद की जिंदगी में ये सारे रोमांच हैं. उनकी ज़िंदगी में अतिश्योक्ति भरी घटनाएं भी हैं और बदलाव के क़िस्से भी. यही कारण हैं फ़्रांस के लोग उनके लिए भावनाएं रखते हैं.

अभिनेत्री बिएट्रिस डेल
Reuters
अभिनेत्री बिएट्रिस डेल

आख़िर ये आकर्षण क्यों?

ऐसा नहीं है कि फ़्रांस के लोग ऐसे अपराधियों के लिए भावनाएं रखते हैं जिन पर हिंसा के मामले कम हों. मसलन फ़ैद ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था तो उसमें एक शख़्स बुरी तरह जल गया था.

साल 2010 के लूट के मामले में भी एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी. हालांकि, ये मौत फ़ैद के हाथों नहीं बल्कि उन्हीं के गैंग के एक दूसरे शख़्स के हाथों हुई थी.

फ़ैद अकेले नहीं है. जैक्यूज़ मसरिन, टेनी ज़ाम्पा और फ़्रांस्वा ले बेल्गे भी लोगों के बीच काफ़ी मशहूर रहे. ये लोग ना सिर्फ़ बैंक लुटेरे रहे बल्कि क़ातिल भी रहे.

इस आकर्षण की जड़ें शायद फ़्रांस की क्रांति से शुरू होती हैं. इस क्रांति ने अमीरों की जेब किसी भी तरीक़े से ख़ाली करने वाले कामों को स्वीकार्यता दी थी.

रेदुअन फ़ैद ऐसे पहले गैंगस्टर नहीं हैं जिन्होंने ख़ुद की छवि रॉबिनहुड जैसी बनाई है.

फ़ैद 'ना कोई ज़ख़्मी, ना कोई घायल' जैसे वाक्य को अपना आधार सूत्र बताते थे. अपने संस्मरण में वह लिखते हैं, ''अगर कोई ज़ख़्मी नहीं होता है तो समझिए आप अपना काम सही तरीक़े से कर रहे हैं.''

हेलिकॉप्टर
EPA
हेलिकॉप्टर

सिनेमा का असर

फ़ैद ने उन मनोवैज्ञानिक बातों का भी ज़िक्र किया है जो उन्हें ऐसे कामों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करती थीं. फ्रांस के लोगों को इस तरह से आत्मविश्लेषण करना पसंद है.

उन्होंने लिखा है, "आप एड्रिनलिन के लिए बेताब रहते हैं. आपके शरीर को इसकी ड्रग की तरह ज़रूरत होती है. आप ऐसे काम पैसे के लिए नहीं कर रहे होते."

मगर इस आकर्षण के पीछे एक आसान सी वजह है और फ़ैद भी इससे परिचित हैं- सिनेमा के प्रति दीवानगी.

फ्रांस में गैंगस्टर वाली फ़िल्में बनाने की परंपरा रही है. कई सारी फ़िल्में हैं जो गैंगस्टर्स वाले प्लॉट पर बनी हैं या फिर असली गैंगस्टर्स की ज़िंदगी पर आधारित हैं.

इन फ़िल्मों के हीरो हिंसक तो होते हैं मगर वे रोमांटिक भी होते हैं और कुछ ऐसे कारणों से अपराध की दुनिया में चले जाते हैं जिन पर उनका वश नहीं होता.

रेदुअन फ़ैद पर हॉलिवुड का ज़्यादा असर रहा था और यह असर बेहद अहमियत रखता था. साल 1995 में पहली वारदात के दौरान उन्होंने और उनके गैंग के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री रेमंड बार के चेहरे वाले मास्क पहने हुए थे

फ़ैद ने हीट फ़िल्म डीवीडी पर 100 बार देखी थी और सीखा था कि हथियारबंद कैश वाली गाड़ी पर कैसे हमला किया जा सकता है.

ला मोंद अख़बार में उनकी साइकोलॉजिकल रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है, "डकैती ऐसे डाली गई मानो वो किसी फ़िल्म का असली सीन हो. वह अपने स्क्रीनप्ले के हिसाब से अभिनय कर रहे थे."

और फ्रांस के लोग तो वैसे भी अच्छी फ़िल्मों को पसंद करने के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why do people in France love criminals so much
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X