क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय लड़कियां चीनी लड़कों से शादी क्यों नहीं करतीं

कुछ लोग ये चर्चा भी कर रहे थे कि भारत में लिंगानुपात की स्थिति चीन से भी बदतर है.

एक यूज़र ने लिखा है कि भारतीय लड़कियों के चीन लड़कों के साथ शादी न करने की एक वजह ये है कि असल ज़िंदगी में इन दोनों की भेंट ही नहीं होती है.

उन्होंने लिखा है, "कई भारतीय पुरूष चीन और हॉन्ग कॉन्ग में काम करते हैं लेकिन वहाँ भारतीय महिलाओं की संख्या न के बराबर है. इसके विपरीत अफ़्रीका में कई चीनी मर्द काम करते हैं जिसकी वजह से, इनमें से कई अफ़्रीकी लड़कियों से शादियां कर रहे हैं."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
भारतीय शादी
Getty Images
भारतीय शादी

चीन के इंटरनेट पर आजकल एक दिलचस्प बहस छिड़ी है.

और बहस का मुद्दा है- भारतीय लड़कियां चीनी लड़कों से शादी क्यों नहीं करतीं.

सबसे पहले ये सवाल चीनी वेबसाइट झिहू पर साल भर पहले उछाला गया था. इस वेबसाइट पर लोग सवाल पूछते हैं और यूज़र्स उसका अपने हिसाब जवाब देने की कोशिश करते हैं.

पिछले कुछ दिनों से इस सवाल पर फिर से बहस शुरू हो गई है. अभी तक 12 लाख लोग इस सवाल पर अपनी निगाह डाल चुके हैं.

दोनों ही देशों में शादी एक अहम मुद्दा है. लिंगानुपात में फ़र्क की वजह से ये मामला और पेचीदा हो जाता है.

चीन में महिलाओं के मुक़ाबले 34 लाख पुरूष अधिक हैं. इसकी वजह चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी है, जिसे साल 2015 में बंद किया गया था.

दूसरी ओर भारत में महिलाओं की कुल संख्या से 37 लाख पुरूष अधिक हैं.

चीनी शादी
Getty Images
चीनी शादी

उत्सुकता है कि ऐसा क्यों है

भारत में दहेज पर पाबंदी के बावजूद लड़की के मां-बाप कैश के अलावा गहने और बाक़ी सामान लड़के के परिवार को देते हैं. लेकिन चीन में इससे उलट दुल्हन को क़ीमती भेंट देने का रिवाज़ है.

झिहू नाम की इस वेबसाइट पर किसी ने लिखा है कि चीन में आमतौर सगाई के लिए एक लाख युआन यानी क़रीब दस लाख रूपए उपहार के तौर पर दिए जाते हैं.

वेबसाइट पर किसी ने एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा है, "ये किसी भी भारतीय किसान की 10 साल की कमाई है. अपनी बेटियों की शादी के लिए भारी ख़र्च के बजाय भारतीय परिवार चीन में उनकी शादी कर मोटी कमाई कर सकता है."

BBC SPECIAL: चीन के फ़िल्मी 'दंगल' में दिल जीतता बॉलीवुड

54 साल से भारत में फँसा चीनी सैनिक

पोस्ट में आगे लिखा है, "चीन के गांव भारत से बेहतर हैं और अगर किसी लड़की की शादी शहरी चीनी से होती है तो ये फ़र्क और भी कई गुना बढ़ जाता है. यही वजह है कि इस मामले में मेरी उत्सुकता बढ़ती जा रही है. चीनी मर्द वियतनाम, बर्मा और यहां तक कि यूक्रेन की लड़कियां से शादी कर रहे हैं लेकिन भारतीय लड़कियों से नहीं."

चीनी शादी
Getty Images
चीनी शादी

दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक रिश्ते बेहतर हो रहे हैं लेकिन भारतीय लड़की और चीनी लड़के की जोड़ी अब भी कम ही देखने को मिलती है.

चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के मैसेजिंग ऐप वीचैट के 200 भारतीय-चीनी जोड़ों में से सिर्फ़ एक ही जोड़ा ऐसा था, जिसमें लड़की भारतीय थी और लड़का चीनी.

चीन की शरण में पाकिस्तान, भारत के लिए कितना ख़तरा

ये है भारत और चीन की नई नज़दीकियों का राज़

पीएम मोदी के चीन दौरे से भारत को क्या हुआ हासिल?

चीनी शादी
Getty Images
चीनी शादी

शादी का पैसों से क्या रिश्ता

झिहू के कमेंट सेक्शन में दहेज पर गर्मागर्म बहस हो रही है.

लोग अपनी टिप्पणियों में कह रहे हैं कि दहेज की मोटी रकम की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है.

बीजिंग विश्वविद्याल में पढ़ रहे हे वेई ने झिहू पर चल रही बहस की भाषा पर आपत्ति जताई है.

मंगलवार को हे ने लिखा कि भारत में शादियां सिर्फ़ पैसों के लिए ही नहीं होतीं.

चीन में मोदी से बहुत आगे है भारत का 'मीचू'

चीन बार-बार ये 'झूठ' क्यों बोलता है?

आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल का मिसाल देते हुए उन्होंने लिखा, "भारत और चीन के शहरी मध्यमवर्ग में कोई ख़ास फ़र्क नहीं है. ये वर्ग दोनों ही देशों में बिंदास है और इस वर्ग में से कोई भी किसी विदेशी व्यक्ति से शादी के लिए तैयार हो जाएगा. "

पारिवारिक मूल्य

भारतीय शादी
Getty Images
भारतीय शादी

कुछ लोग ये चर्चा भी कर रहे थे कि भारत में लिंगानुपात की स्थिति चीन से भी बदतर है.

एक यूज़र ने लिखा है कि भारतीय लड़कियों के चीन लड़कों के साथ शादी न करने की एक वजह ये है कि असल ज़िंदगी में इन दोनों की भेंट ही नहीं होती है.

उन्होंने लिखा है, "कई भारतीय पुरूष चीन और हॉन्ग कॉन्ग में काम करते हैं लेकिन वहाँ भारतीय महिलाओं की संख्या न के बराबर है. इसके विपरीत अफ़्रीका में कई चीनी मर्द काम करते हैं जिसकी वजह से, इनमें से कई अफ़्रीकी लड़कियों से शादियां कर रहे हैं."

फ़ेंग नाम के यूज़र ने लिखा है, "भारतीय महिलाओं पर पारिवारिक मूल्यों को ढोने का बोझ भी रहता है. साथ ही भारतीय मर्द भी काफ़ी स्मार्ट होते हैं. उनके सामने चीनी मर्दों की एक नहीं चल सकती."

कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि भारतीय अपनी बेटियों की शादी चीनी मर्दों की तुलना में गोरे लोगों से करवाना पसंद करेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why do not Indian girls marry Chinese boys
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X