क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दावोस में क्यों जुटते हैं अरबपति कारोबारी और मोदी, ट्रंप जैसे नेता

47 साल बाद भी किस वजह से बरकरार है वर्ल्ड इकॉनॉमिक फ़ोरम का जलवा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दावोस
Getty Images
दावोस

कुछ बरस पहले जनवरी के महीने में पत्रकारों के लिए इस तरह के लेख के लिए कलम चलाना फैशन सा था कि दावोस के 'वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम' में दुनिया भर के तथाकथित संभ्रांतों का मेला लग रहा है. लेकिन इस फोरम का असर धीरे-धीरे घटने लगा और कॉकटेल पार्टियों के बीच नीतियां तय करने का दौर ख़त्म होता दिखा.

वक्त ने करवट ली और वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम में ए लिस्ट वाले चंद ही नाम दिखाई देने लगे. प्रभावी स्टार्ट अप्स इस सालाना कार्यक्रम से दूरी रखते हुए अपने सम्मेलनों के आयोजनों को प्राथमिकता देने लगे. इनके आयोजन कम खर्चीले होते हैं और उन तक पहुंच भी अपेक्षाकृत आसान होती है.

लेकिन इस साल वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम ने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया है. स्विट्जरलैंड का छोटा सा शहर फिर से चकाचौंध में है और तमाम बड़े नाम सालाना फोरम में शिरकत कर रहे हैं.

दुनिया के लिए दावोस इतना ज़रूरी क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दावोस जाने की क्यों सूझी?

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

ट्रंप पर निगाहें

इस बार तमाम सुर्खियां अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नाम हो सकती हैं जो 'अमरीका फर्स्ट' के संदेश के साथ शुक्रवार को पहली बार दावोस पहुंचेंगे.

इस सम्मेलन में वो दुनिया भर के नेताओं, व्यापारिक प्रमुखों और बैंकरों से मुखातिब होंगे.

ट्रंप के अलावा यहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे, और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल भी होंगी.

मोदी करीब दो दशकों में सम्मेलन में शिरकत करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.

अलीबाबा के जैक मा और जेपी मोर्गन के जैमी डिमोन समेत कई सीईओ भी होंगे.

सैंड्रा नविदी
Getty Images
सैंड्रा नविदी

नीतिया तय करने वाली मीटिंग

47 साल पहले अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाप ने जिस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की थी उसकी अहमियत सिर्फ स्टार पावर की वजह से नहीं है.

इस साल दुनिया भर में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम का बर्फीला परिदृश्य ही प्रमुखता से नज़र आएगा, लेकिन लोगों की नज़रों के परे होटलों के कॉरिडोर और भीड़ भरे कैफ़े में, तांक झांक करने वाले कैमरों और माइक्रोफोन की पहुंच से दूर बंद करने में होने वाले सत्रों में दावोस की मजबूती को बल मिलेगा.

दुनिया भर के फाइनेंसरों की आदतों का ब्यौरा देने वाली किताब 'सुपरहब्स' की लेखक सैंड्रा नविदी कहती हैं, "वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम शायद हमारे दौर का सबसे प्रभावी और शक्तिशाली नेटवर्क प्लेटफॉर्म है."

वो कहती हैं कि ये राष्ट्र प्रमुखों, नीति निर्धारकों और बिजनेस प्रमुखों को लोगों की नज़रों में आने के डर के बिना रूबरू मुलाकात का मौका मुहैया कराती है जो इसके बिना शायद ही संभव होता.

ऐसी मुलाक़ातों में से खास मुलाकातों को दावोस की भाषा में "इनफॉर्मल गैदरिंग ऑफ वर्ल्ड इकॉनॉमिक लीडर्स (दुनिया भर के अर्थनीति के अगुवाओं की अनौपचारिक मुलाकात) " कहा जाता है.

इनमें सिर्फ प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर शरीक होते हैं.

सीईओ मिलते हैं तो क्या बातें करते हैं?

टेरिज़ा मे
Getty Images
टेरिज़ा मे

मिलेंगे टेरीज़ा और ट्रंप

इस साल टेरीज़ा मे और डोनल्ड ट्रंप के बीच ऐसी ही मुलाकात होनी है. ऐसी ही दूसरी मुलाकातें भी हो सकती हैं.

ऐसी मुलाकातें सिर्फ नेताओं तक सीमित नहीं हैं.

सैंड्रा कहती हैं, " उद्योगों और परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए फाइनेंसरों के बीच भी मुलाकात होती है. वो इन मुद्दों को नीति निर्धारकों के सामने भी सीधे उठा सकते हैं."

दूसरी मीटिंगों में 'रिश्ते बनाने' की कोशिश होती है. ऐसे रिश्ते जो वक्त के साथ परस्पर हित साधने वाले हों और आने वाले बरसों में इनके जरिए विलय और अधिग्रहण सौदों की नींव तैयार हो.

द एम एंड ए एडवाइज़र के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव डेविड फर्ग्यूसन कहते हैं, "ये एक ऐसा अवसर है, जहां आप देख सकते हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं."

डेविड फर्ग्यूसन लगातार चौथे साल दावोस आए हैं.

पॉल कगामे
Getty Images
पॉल कगामे

हर कदम पर मौके

वो स्विस साइबर सिक्योरिटी फर्म WISeKey और रवांडा सरकार के बीच औपचारिक रिश्ते का जिक्र करते हैं जिसकी शुरुआत साल 2016 में देश के राष्ट्रपति पॉल कगामे के साथ ब्रेकफास्ट पर हुई थी.

संतरे के जूस की चुस्कियां लेते हुए राष्ट्रपति ने पूर्वी अफ्रीका के अपने देश में तकनीकी लाने का आमंत्रण दिया और बताया कि वहां उन्हें एक सहयोगी सरकार और व्यापारिक समुदाय मिलेगा.

करीब एक साल बाद WISeKey ने रवांडा में ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल का एलान किया.

फर्ग्यूसन कहते हैं कि इस परियोजना की कामयाबी में स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों में होने वाले सम्मेलन के आयोजकों, लोगों और परस्पर हितों का सौ फीसद योगदान है.

नई टेक फर्म भी अब दावोस से किनारा नहीं कर रही हैं.

वो कहते हैं, "साल 2014 में नॉन टेक कंपनियों ने 15 फीसद से कम टेक कंपनियों का अधिग्रहण किया था. बीते साल ये दर 58 फीसद थी."

यहां कतारों में या फिर शटल बसों का इंतज़ार करते हुए भविष्य के निवेशकों से मुलाकात के मौके हमेशा बन सकते हैं.

बस अपना बिजनेस कार्ड हमेशा अपने साथ रखिएगा.

दावोस में रंग जमाने वाले सबसे युवा उमर

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why do billionaire businessmen and leaders like ModiTrump get together in Davos
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X