क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला 10 मिनट पहले क्यों रोका

ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अगर हमला हुआ तो क़रीब डेढ़ सौ लोग मारे जाएंगे. जिसके बाद ही उन्होंने हमला रोक दिया. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया, "हमला होने के सिर्फ़ 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया." गुरुवार देर रात न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि ईरान पर हमले की कार्रवाई अपने बिल्कुल शुरुआती चरण में थी तभी अमरीकी राष्ट्रपति ने सेना को इसे रोकने को कहा.

By पॉल एडम्स
Google Oneindia News
ट्रंप
EPA
ट्रंप

अमरीका और ईरान के बीच तनाव फ़िलहाल कम होता नज़र नहीं आ रहा है. इस तनाव में सबसे ताज़ा मामला एक अमरीकी जासूसी ड्रोन को मार गिराने का है.

गुरुवार को ईरान ने एक स्वचालित अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था. ईरान का दावा है कि ड्रोन ईरानी हवाई क्षेत्र में था जबकि अमरीका इस दावे को ग़लत बता रहा है.

ये मामला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है.

अमरीका इसका जवाबी हमला देने के लिए भी तैयार हो गया था लेकिन हमले के ठीक 10 मिनट पहले अमरीका राष्ट्रपति ने हमले को रोक दिया. जवाबी हमले के लिए तीन इलाक़ों का चयन भी कर लिया गया था लेकिन बाद में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का मन बदल गया.

टैंकर
EPA
टैंकर

ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अगर हमला हुआ तो क़रीब डेढ़ सौ लोग मारे जाएंगे. जिसके बाद ही उन्होंने हमला रोक दिया.

उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया, "हमला होने के सिर्फ़ 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया."

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे पहले इस बड़े फ़ैसले की जानकारी दी थी. गुरुवार देर रात न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि ईरान पर हमले की कार्रवाई अपने बिल्कुल शुरुआती चरण में थी तभी अमरीकी राष्ट्रपति ने सेना को इसे रोकने को कहा.

ट्रंप का बयान आया कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सेना पूरी तरह से तैयार है, नई है और हर चुनौती के लिए तैयार है और यह दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है.

दोनों देशों के बीच बीते कुछ वक़्त से तनाव बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले ही अमरीका ने ईरान पर उसके इलाके में मौजूद तेल टैंकरों पर हमला करने का आरोप लगाया था.

ट्रंप
AFP
ट्रंप

तो क्या टैंकर युद्ध शुरू होने वाला है?

'खाड़ी और खाड़ी में धधकते तेल के टैंकर - अमरीकी युद्धपोत तनावपूर्ण परिस्थितियों का जवाब दे रहे हैं.' - यह सब कुछ एक व्यापक संघर्ष की स्थिति की ओर इशारा कर रहा है.

हम पहले भी यहां आ चुके हैं: 28 साल पहले, अमरीका और ईरान यहां थे. जहाज़ों पर हमले हुए, जहाज़ के क्रू सदस्य मारे गए... घायल हुए.

इससे पहले की ये सब ख़त्म होता, एक ईरानी एयरलाइनर को ग़लती से गोली मार दी गई.

लेकिन क्या ये फिर, दोबारा से हो सकता है?

ईरान और सद्दाम हुसैन के इराक के बीच लंबे चले युद्ध के बाद एक बार फिर टैंकर वॉर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबर्दस्त तनाव है.

टैंकर
Getty Images
टैंकर

1989 के दशक के मध्य दोनों पक्ष एक-दूसरे के तेल टैंकरों पर हमले कर रहे थे.

जैसे ही युद्ध में शामिल देशों ने आर्थिक दबाव बढ़ाने की कोशिश की, कुछ समय बाद ही इन दोनों पक्षों से इतर कुछ दूसरे जहाज़ भी हमले में शामिल हो गए.

रोनल्ड रीगन के तहत अमरीका इसमें शामिल नहीं होना चाहता था. लेकिन खाड़ी में स्थितियां बेहद भयावह हो गईं- इस बात का अंदाज़ा इस उदाहरण से लगाया जा सकता है कि एक अमरीकी युद्धपोत यूएसएस स्टार्क को इराकी जेट ने अपना निशाना बना दिया.

हालांकि बाद में इराकी अधिकारियों ने दावा किया कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना थी और इसके पीछे कोई मंशा नहीं थी.

लेकिन जुलाई 1987 तक, अमरीकी झंडे वाले दोबारा पंजीकृत किये गए कुवैती टैंकरों को अमरीकी युद्धपोतों द्वारा खाड़ी के माध्यम से निकाला जा रहा था. समय के साथ, यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा नौसेना का काफिला ऑपरेशन बन गया था.

तब से लेकर अब तक अमरीका और ईरान एक-दूसरे के सामने अड़े हुए हैं.

ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला ख़ामनेई 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से अमेरिका को "द ग्रेट शैतान" कहा करते थे.

ऐसे में भले ही इस टैंकर युद्ध के लिए ईरान और इराक़ ज़िम्मेदार रहे हों लेकिन जल्दी ही यह स्पष्ट हो गया कि दरअसल यह ईरान और अमरीका के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े का हिस्सा था.

यह एक ऐसी लड़ाई है जो कभी ख़त्म नहीं हुई और अब मौजूदा समय में और बढ़ गई है. वहीं हरमुज जलडमरूमध्य अखाड़ा बन गया है.

तो क्या कुछ बदल गया है?

टैंकर वॉर पर किताब लिखने वाले डॉ. मार्टिन नावियास का कहना है कि समय के साथ दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी क्षमताओं का विस्तार किया है.

वो कहते हैं कि ईरान पहले से कहीं अधिक सक्षम हुआ है. वो चाहे माइन्स के इस्तेमाल के संदर्भ में देखा जाए, पनडुब्बी के या फिर हमले करने में सक्षम तेज़ नावों के संदर्भ में.

ईरान
Getty Images
ईरान

और अब यह लड़ाई सिर्फ़ समुद्र तक सीमित नहीं रह गई है. अमरीका के जासूसी ड्रोन को मार गिराने की घटना ईरान की बढ़ी क्षमताओं की ओर साफ़ तौर पर इशारा करती है.

तो क्या अमरीका और ईरान के बीच गंभीर और सीधे तौर पर युद्ध शुरू हो सकता है ?

अगर टैंकरों पर हमले बढ़ जाते हैं तो हो सकता है कि हम आने वाले वक़्त में अमरीका के नेतृत्व में री-फ्लैगिंग और एस्कॉर्ट ऑपरेशन देख सकते हैं.

अमरीका और ईरान के बीच गतिरोध के बहुत से उदाहरण हैं लेकिन अब 30 साल बाद जबकि अमरीका की मिडिल ईस्ट के तेल पर निर्भरता बेहद कम है, ऐसे में स्ट्रेट के बंद हो जाने से ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

हालांकि अभी की स्थिति को देखते हुए तो टैंकर युद्ध की स्थिति नहीं जान पड़ती है लेकिन इसके होने की आशंका को सिरे से ख़ारिज भी नहीं किया जा सकता.

डा नवियास कहते हैं, जैसा अभी माहौल है उसमें तमाम तरह की संभावनाएं और आशंकाएं समाहित हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did US President Donald Trump stop attacking on Iran 10 minutes ago?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X